5 अप्रैल को Congress जारी करेगी अपना मेनीफेस्टो, घोषणापत्र में जनता के सुझावों को शामिल करेगी BJP

नई दिल्ली (आरएनएस)। आज भाजपा की चुनाव घोषणापत्र समिति की पहली बैठक हुई। इसमें ‘विकसित भारत’ एजेंडे का रोडमैप केंद्र में रहा। बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पार्टी को अपनी मिस्ड कॉल सेवा के माध्यम से 3.75 लाख से अधिक सुझाव मिले हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऐप (नमो) पर लगभग 1.70 लाख सुझाव मिले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘बैठक में 2047 तक विकसित भारत के खाके पर चर्चा की गई। हमारे घोषणापत्र में लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी प्रधानमंत्री में उनके भरोसे और उनसे उनकी अपेक्षाओं को दर्शाती है।

पीयूष गोयल ने बताया कि लगभग 35 दिनों तक 916 वीडियो वैन ने देशभर में 3500 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया। देश के 100 से ज्यादा शहरों में अलग-अलग समाज के वर्गों, व्यावसायिक, व्यापारिक एवं बुद्धिजीवी संगठनों के साथ सभाएं की गईं, मिस्ड कॉल अभियान चलाया गया और नमो एप के जरिए भी सुझाव लिए गए।

इसके साथ मिस्ड कॉल अभियान के जरिए देशभर से पौने 4 लाख सुझाव आए और नमो ऐप पर भी 1 लाख 70 हजार के लगभग सुझाव आए। उधर, कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र को पूरी तरह तैयार कर लिया है और उसे पांच अप्रैल को पार्टी मुख्यालय में यहां जारी करेगी।

कांग्रेस महासचिव-संगठन के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के शीर्ष नेताओं ने गहन विचार विमर्श के बाद घोषणा पत्र जारी करने के लिए तैयार कर लिया है और इसे विजन दस्तावेज नाम देकर पांच तारीख को जारी करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, देश भर के लोगों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद कांग्रेस पांच अप्रैल को पार्टी मुख्यालय में अपना विजन डॉक्यूमेंट, घोषणापत्र जारी करेगी। इसके बाद हम 6 अप्रैल को जयपुर और हैदराबाद में दो विशाल रैलियां भी आयोजित करेंगे।

वेणुगोपाल ने कहा, जयपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी रैली को संबोधित करेंगे। श्रीमती प्रियंका गांधी जी जयपुर में रैली को संबोधित करने के साथ ही घोषणापत्र लॉन्च करेंगी। राहुल जी हैदराबाद में मेनिफेस्टो लॉन्च मेगा रैली को भी संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा, हमारा ध्यान हमेशा देश को एक कल्याण उन्मुख, विकास समर्थक दृष्टिकोण देने पर रहा है और इस चुनाव में भी इसे लोगों के सामने पेश किया जाएगा।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *