ग्रामपंचायत मसुरी मे विकास की पैबंद पर भ्रष्टाचार.. | Soochana Sansar

ग्रामपंचायत मसुरी मे विकास की पैबंद पर भ्रष्टाचार..

@सूचना संसार डेस्क के लिए मयंक गुप्ता,बाँदा।

  • बांदा डीएम ने मसुरी पंचायत में भ्रष्टाचार पर गंभीर रूख अपनाया है।
  • डीपीआरओ पर जांच आख्या दबाने का आरोप लगा,शिकायत कर्ता असंतुष्ट।

बांदा। जिले के महुआ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मसुरी के ग्रामीणों द्वारा प्रधान व सचिव पर लगाए गए भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोपों की जांच होने के बावजूद जिला पंचायत राज अधिकारी के स्तर से दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होने की शिकायत को जिलाधिकारी बाँदा श्रीमती जे.रीभा ने गम्भीरता से लेते हुए ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि डीपीआरओ से जांच आख्या तलब करके प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।


 गौरतलब है कि ग्राम पंचायत मसुरी के पंचायत सदस्य देव कुमार मिश्र आदि ग्रामवासियों द्वारा मामले की शिकायत पिछले वर्ष तत्कालीन जिलाधिकारी से की गई थी जिसके जिस पर जांच समिति ने विगत 15 मई को जांच आख्या डीपीआरओ को सौंप दी थी किन्तु छह माह बाद भी दोषियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसी प्रकरण को लेकर आज शिकायतकर्ता देव कुमार मिश्र आदि जिलाधिकारी जे.रीभा से मिले और तत्काल कार्यवाही की मांग की है।

जिस पर जिलाधिकारी श्रीमती जे.रीभा ने आश्वासन दिया कि डीपीआरओ से जांच आख्या मंगाकर इस मामले पर अविलम्ब प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। यहां यह महत्वपूर्ण है कि शिकायतकर्ताओं के अनुसार जांच में पाया गया है कि ग्राम पंचायत मसुरी की विकास योजनाओं के कार्यों में पन्द्रह लाख रुपए से अधिक का भ्रष्टाचार प्रधान व सचिव की मिलीभगत से किया गया है। शिकायत कर्ता ने एक्शन न होने पर उच्च स्तर मे अपील की बात कही है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *