गोरखपुर के बाद अयोध्या में कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ | Coronavirus in UP

कोरोना वायरस के संक्रमण से बाहर आने के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी बढ़ती लहर पर अंकुश लगाने को लेकर मोर्चा संभाल लिया है। इसी महीने के पहले सप्ताह में संक्रमण से उबरने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगातार समीक्षा बैठक करने के साथ स्थलीय निरीक्षण भी प्रारंभ किया है। मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ व वाराणसी के बाद उन्होंने गोरखपुर में कोरोना वायरस को लेकर इंतजाम को देखा है। अब उनका अयोध्या दौरा होना है। उनका करीब ढाई घंटे के अयोध्या का दौरा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के प्रयास के साथ ही इस पर अंकुश लगाने के लिए चल रहे काम का निरीक्षण करने के साथ ही समीक्षा भी करेंगे। इस दौरान वह संक्रमित तथा होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे लोगों के साथ वार्ता भी कर सकते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ रामनगरी में इंट्रीगेटेड कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी करेंगे। गोरखपुर से उनका दोपहर करीब तीन बजे अयोध्या पहुंचने का कार्यक्रम है। अयोध्या एयरपोर्ट से वह सीधा विकास भवन में बने कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने जाएंगे। जहां पर आपदा प्रबंधन के लिए किए गए इंतजाम तथा प्रयासों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद सीएम कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनके कार्यों की जानकारी लेंगे।

UP CM Yogi Adityanath inaugurates new Covid-19 hospital in Gorakhpur |  Business Standard News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरान कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण कर सकते हैं। अयोध्या के संत महंतों समेत अन्य लोगों से भी कोरोना आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारी भी ले सकते हैं। माना जा रहा है कि अपने दौरे में सीएम योगी आदित्यनाथ रामलला के दरबार में भी दर्शन करने जा सकते हैं। माना जा रहा है कि वह यहां पर कोरोना संकट से देश को उबरने की प्रार्थना करेंगे। इससे पहले सोमवार सुबह उन्होंने गोरखपुर में भी रुद्राभिषेक किया था। अयोध्या से सीएम योगी आदित्यनाथ करीब साढ़े पांच बजे लखनऊ रवाना होंगे।गोरखपुर में उन्होंने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद उन्होंने चरगांवा में मेडिकल कॉलेज सेंटर का निरीक्षण करने के दौरान वहां पर कोरोना वैक्सीनेशन कराने वाले कुछ लाभाॢथयों से बात भी की। इस दौरान उनके साथ गोरखपुर के कमिश्नर, एडीजी जोन तथा डीएम भी साथ में थे। 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *