उत्तर प्रदेश में दिन पर दिन स्थिति बेहतर, कोरोना संक्रमण से रिकवरी 98 प्रतिशत | CORONA in UP

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड स्ट्रेन उत्तर प्रदेश में अब काफी नियंत्रण में है। प्रदेश में संक्रमण की शुरुआत से अब तक कुल 16,89,416 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अब रिकवरी का औसत 98.50 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में 226 नए संक्रमित सामने आए हैं जबकि 17 लोगों की मौत दर्ज की गई। प्रदेश में वर्तमान में कुल एक्टिव केस घटकर 3,423 रह गए हैं। 2,078 लोग होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। अब तक कुल 16 लाख 79 हजार 416 प्रदेशवासी कोरोना से लड़ाई जीत कर स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में एक ओर जहां 226 नए पॉजिटिव केस आये और 320 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए। उत्तर प्रदेश में अब तक पांच करोड़ 65 लाख 40 हजार 503 कोविड टेस्ट हो गए हैं।

5 of a family in Lucknow contract coronavirus from infected member; UP toll  at 82 | India News – India TV

उत्तर प्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2,69,272 टेस्ट में 226 नए संक्रमित मिले हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.1 प्रतिशत हो गया है। कोरोना महामारी के दृष्टिगत प्रदेश की स्थिति हर दिन के साथ बेहतर होती जा रही है। संक्रमण दर 0.1 प्रतिशत से भी कम स्तर पर आ चुका है, जबकि रिकवरी दर 98.50 प्रतिशत है। ज्यादातर जिलों में संक्रमण के नए केस इकाई अंकों में आ रहे हैं, तो 50-52 से अधिक जिलों में 50 से कम एक्टिव केस ही हैं।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *