जनपद उन्नाव के सभी कीटनाशी उत्पादनकर्ता / विनिर्माता/विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि आप सभी का आई०पी०एम०एस० पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जाना है, जिस हेतु जो भी ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त किये है, वे अपने सब कीटनाशी बिकेता (रिटेलर) का आई०पी०एम०एस० पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करे, और जिन कीटनाशी बिक्रेताओ ने ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त नही किया है, वह अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में कीटनाशी लाइसेन्स पटल सहायक से सम्र्पक कर अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करेंगें, यदि किसी भी कीटनाशी बिक्रेता का आई०पी०एम०एस० पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण नहीं किया जायेगा तो कीटनाशी अधिनियम 1968 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व कीटनाशी बिक्रेता का होगा।