डोनाल्ड ट्रंप के करीबी रूडी पर 1245 करोड़ का जुर्माना, कौन सा वीडियो शेयर कर फंसे?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और पूर्व सहयोगी रूडी गिउलिआनी (Rudy Giuliani) पर 148 मिलियन डॉलर (करीब 1245 करोड़) का जुर्माना लगा है. गिउलिआनी को यह जुर्माना दो महिलाओं को देना होगा, जिनपर उन्होंने 2020 के चुनाव में बैलट से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था.

इससे पहले, एक न्यायाधीश ने गिउलिआनी को जॉर्जिया की चुनाव कर्मचारी रूबी फ्रीमैन और उनकी बेटी वांड्रिया पर मनगढ़ंत आरोप लगाने और मानहानि का दोषी पाया था. इसके बाद रूडी गिउलिआनी (Rudy Giuliani) पर जुर्माना तय करने के लिए चार दिनों तक सुनवाई चली और यह फैसला आया.

कितना जुर्माना लगा?शुक्रवार को आठ सदस्यों की जूरी ने अपना फैसला सुनाते हुए, प्रत्येक पीड़ित को 20 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया. जूरी ने पीड़ितों को मानसिक-भावनात्मक तनाव के लिए 16 मिलियन डॉलर से अधिक का भुगतान करने का आदेश भी दिया. इसके अलावा, दंडात्मक क्षति (Punitive Damages) के रूप में 75 मिलियन डॉलर का एक और भुगतान करने को कहा, जो पीड़ितों के बीच बराबर बांटा जाएगा.आपको बता दें कि पीड़ितों ने अपनी मूल याचिका में रूडी गिउलिआनी (Rudy Giuliani) से 15 मिलियन से 43 मिलियन डॉलर के बीच हर्जाने की मांग की थी. जूरी के फैसले के बाद एक याचिकाकर्ता वांड्रिया मॉस ने कहा कि इस आरोप के बाद उनकी जिंदगी में भूचाल आ गया था. पिछले कुछ वर्ष बहुत मुश्किल भरे और ‘विनाशकारी’ रहे थे. हम अपने ही घर में डरे-सहमे रहते थे. घर भी छोड़ना पड़ा.

‘‘ऐसे लोगों के लिए दंड जरूरी था…’
जूरी के फैसले के बाद याचिकाकर्ता फ्रीमैन और मॉस के वकील माइकल गोटलिब ने कहा कि गिउलिआनी के लिए यह दंड जरूरी था. इस फैसले से न सिर्फ रूडी गिउलिआनी बल्कि उनके जैसे और ताकतवर लोगों को एक मैसेज जाएगा.

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *