नामांकन स्थल समर्थकों के साथ पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह व मारिया, 33 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र

अरशद क़ुददूस
बहराइच ज़िला संवाददाता(सू.सं.)।
जनपद में पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह व मारिया शाह ने नामांकन के सातवें दिन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया भाजपा उमीदवार सहित सोमवार को 33 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसी के साथ ही मटेरा व कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवारों के कयासों पर भी पूर्ण विराम लग गया और मटेरा विधानसभा सीट से श्रीमती मारिया व कैसरगंज विधानसभा सीट से आनन्द कुमार यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया उधर भारतीय जनता पार्टी की बहराइच विधानसभा सीट की उम्मीदवार मौजूदा विधायक व पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री श्रीमती अनुपम जायसवाल ने भी अपना नामांक पत्र दाखिल किया। बता दें कि बहराइच विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 अन्तर्गत नामांकन के सातवें दिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा के लिए जन अधिकार पार्टी से जितेन्द्र कुमार, निर्दलीय शिव चरन व विजय, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 283- नानपारा से आम आदमी पार्टी से तनवीर अफसर, निर्दलीय राम शरन, आल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादे मुस्लेमीन से लईक अहमद, विकासशील इंसान पार्टी से फौजदार, निर्दलीय संतोष कुमार, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 284- मटेरा से समाजवादी पार्टी से मारिया, बहुजन समाज पार्टी से आकिब उल्ला खॉ, कांग्रेस से अली अकबर, निर्दलीय संतोष कुमार आर्या, राहुल, गौहर अली व लाल बहादुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 285- महसी से समाजवादी से कृष्ण कुमार ओझा, निर्दलीय गोपाल, आम आदमी पार्टी से बुधराम व इण्डियन नेशनल कांग्रेस से डॉ. राजेश तिवारी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 286- बहराइच से भारतीय जनता पार्टी से श्रीमती अनुपमा जायसवाल, आप से रजत चौरसिया, निर्दलीय राजीव सिंह, समाजवादी पार्टी से यासर शाह, निर्दलीय राम दुलारे मिश्रा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 287-पयागपुर से निर्दलीय बालेन्द्र, छोटे लाल व राम स्वरूप, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 288-कैसरगंज से सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया से मो. असलम, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से हज़रत दीन अंसारी, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया से रिज़वान खान, निर्दलीय मुन्नी, राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी से श्रीकान्त गुप्त व समाजवादी पार्टी से आनन्द कुमार द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट के बाहर सपा समर्थकों की भारी भीड़ जुटी और सपा उम्मीदवार पूर्व कैबिनेट मंत्री के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की वहीं इस दैरान भारी सुरक्षा बल भी तैनात रही।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *