अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत में दमकलकर्मी ने अदालत में किया सनसनीखेज खुलासा | George Floyd Death

अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद काफी हंगामा हुआ था। पुलिस इसे हादसा करार दे रही थी। हालांकि, अब इस मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। अमेरिका में मिनियापोलिस की एक दमकलकर्मी ने मंगलवार को अदालत में बताया कि उसे अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मदद करने से रोक दिया गया था। वह बुधवार को फिर से अदालत में बयान दर्ज कराएंगी।

बता दें कि पिछले साल मई में श्वेत पुलिस अधिकारी डेरेक चौविन को फ्लॉयड की गर्दन अपने घुटने से दबाने से रोकने वालों में से एक जिनेवी हन्सेन मंगलवार को यह याद करते वक्त रो पड़ी कि कैसे वह फ्लॉयड की मदद नहीं कर पाई। हन्सेन ने अदालत में जो बताया, उसे सुनकर लोग हैरान रह गए। उन्‍होंने बताया, ‘वहां एक व्यक्ति को मारा जा रहा था। मैं अपने पूरी क्षमता के अनुसार चिकित्सा मुहैया करा सकती थी और इस इंसान ने ऐसा करने से मना कर दिया।’

County Officials Rule George Floyd Death Was A Homicide | KPBS

फ्लॉयड को छोड़ने की उनकी मिन्नतों को ठुकरा दिया

कोर्ट में हन्सेन मंगलवार को गवाही देने वाले उन प्रत्यक्षदर्शियों में से एक थीं जिन्होंने 25 मई को फ्लॉयड की मौत की घटना देखी थी। एक के बाद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कैसे चौविन ने फ्लॉयड को छोड़ने की उनकी मिन्नतों को ठुकरा दिया। इनमें वह युवती भी शामिल थीं जिसने फ्लॉयड की गिरफ्तारी का वीडियो बनाया था, जिससे देशभर में प्रदर्शन शुरू हो गए थे।

फ्लॉयड तड़प रहा था, लेकिन चौविन को परवाह नहीं थी

18 वर्षीय डार्नेला फ्रेजियर ने कहा, ‘उसे(चौविन) परवाह नहीं थी। ऐसा लग रहा था कि हम जो कह रहे हैं, वह उसकी परवाह नहीं कर रहा। फ्लॉयड तड़प रहा था, हम उसकी ममद की गुहार लगा रहे थे। लेकिन हम कुछ नहीं कर पाए। आखिरकार फ्लॉयड ने दम तोड़ दिया।

हो रही है 40 साल तक की सजा

गौरतलब है कि चौविन (45) पर नौ मिनट 29 सेकंड तक फ्लॉयड की गर्दन अपने घुटने से दबाने का आरोप है, जिससे उसकी मौत हो गई। चौविन के खिलाफ सबसे गंभीर आरोप साबित होने पर उसे 40 साल तक की जेल की सजा हो सकती है। चौविन के वकील एरिक नेल्सन ने जवाबी दलील देते हुए कहा, ‘डेरेक चौविन ने वही किया, जो उसके 19 साल के करियर में सिखाया गया था।’ नेल्सन ने कहा कि चौविन और उसके साथी पुलिस कर्मियों के आसपास घटना को देख रहे लोगों की भीड़ उग्र होती जा रही थी और फ्लॉयड पुलिस की कार में न बिठाए जाने के लिए संघर्ष कर रहा था। बचाव पक्ष के वकील ने यह भी कहा कि फ्लॉयड की मौत के चौविन जिम्मेदार नहीं है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *