सोनवाबाबा क्रिकेट क्लब द्वारा भव्य टूर्नामेंट का आगाज हुआ

करौंदीकला/सुलतानपुर। स्थानीय विकास खण्ड करौंदीकला के कटघर पूरे

चैहान में सोनवाबाबा क्रिकेट क्लब द्वारा विगत 54 वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य टूर्नामेंट का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि के

रूप में शिवरक्षा उपाध्याय, धीरे यादव, आर0पी0 पाल, सन्तोष उपाध्याय मौजूद रहे। टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने फीता काट कर किया।

इस टूर्नामेंट की स्थापना 1966 में मंगला प्रसाद द्वारा किया गया था। तब से आज तक गांव के लोगो के द्वारा इस टूर्नामेंट को परम्परा की तरह संजो कर रखा गया है

जिसको समस्त ग्रामीण एकजुट होकर हमेशा पूर्ण करते है। सोनवा बाबा क्रिकेट क्लब के मैच में मंगलवार को दो टीमों ने प्रतिभाग किया।

जिनमे पहला रोमांचक मैच रवनियाँ और शहाबुद्दीनपुर के बीच खेला गया इस मैच में रवनियाँ ने शहाबुद्दीनपुर को 40 रनों से हराया।

मोहित ने सर्वाधिक 12 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 33 बनाये जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने बताया कि फाइनल मैच विजेता को 21000 तथा उपविजेता टीम को 15000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

कमेटी में कुल 126 सदस्य है जिनको पदानुसार जिम्मेदारी दी गयी है अम्पायर पैनल में एस0एन0उपा0, सुरेंद्र मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव व मीडिया प्रभारी परविंदर पाल को जिम्म्मेदारी मिली है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *