पूर्व पीएम के पत्र का स्वास्थ्य मंत्री ने दिया करारा जवाब, कहा- आपकी सलाह से पहले ही विदेशी वैक्सीन सप्लाई का फैसला | Latest news

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के हालातों से जूझने के लिए दिए गए सलाह पर स्वास्थयमंत्री हर्षवर्धन ने पलटवार किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को कहा, ‘इतिहास आपके लिए बेहतर होता यदि इस तरह का रचनात्मक सहयोग व कीमती सलाह पर आपकी पार्टी कांग्रेस ने काम किा होता।’ पत्र के अंत में स्वास्थ्य मंत्री नेपूर्व पीएम मनमोहन सिंह द्वारा लिखे गए पत्र में कई गलतियों का भी जिक्र किया। उन्होंने मनमोहन सिंह को संबोधित करते हुए लिखा,’आपने वैक्सीन के आयात को लेकर जो सलाह दी है वह कदम पहले ही उठा लिया गया है। आपने यह सुझाव 18 अप्रैल को दिया जबकि 11 अप्रैल को ही विदेेशी प्राधिकरणों से इसके लिए मंजूरी मिल गई।’  

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का करारा जवाब

दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री मोदी को कोरोना हालात से लड़ने के लिए कुछ सलाह दी थी। उन्होंने पत्र में लिखा था, ‘देश में अभी वैक्‍सीन सप्‍लाई सीमित है, ऐसे में विश्‍व की कोई भी विश्‍वसनीय प्राधिकरण की ओर से यदि किसी वैक्‍सीन को हरी झंडी दी जाती है तो हमें भी उसे आयात करना चाहिए। हम ऐसा भारत में बिना उसके ट्रायल के कर सकते हैं। इस समय भारत में आपातकाल है। इमरजेंसी में उसके इस्‍तेमाल के समय ही देश में साथ ही साथ उसका ट्रायल भी किया जा सकता है।’

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *