धूमधाम से सम्पन्न हुआ यज्ञसेनी वैश्य हलवाई समाज का होली मिलन समारोह

अनुराग गुप्ता रिपोर्टर बहराइच। सामाजिक सौहार्द और प्रेम का प्रतीक पर्व रंगोत्सव के अवसर पर नगर के मीराखेलपुरा स्थित श्री यज्ञसेनी वैश्य हलवाई धर्मशाला में श्री यज्ञसेनी वैश्य हलवाई समाज का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं नन्हें-मुन्नों ने शिरकत किया। इस दौरान सभी एक दूसरे से गले मिलकर भाईचारा का संदेश दिया और होली की बधाई देते हुए नजर आए।

देश की सभ्यता और संस्कृति का संदेश देती है होली : ब्लॉक प्रमुख | पाप पर पुण्य की विजय का पर्व है होली : रामगुलाम

मंगलवार को श्री यज्ञसेनी वैश्य हलवाई समाज का होली मिलन समारोह नगर के मीराखेलपुरा स्थित श्री यज्ञसेनी वैश्य हलवाई धर्मशाला में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता हलवाई समाज के अध्यक्ष रामगुलाम यज्ञसेनी ने जबकि संचालन महामंत्री बृजेश कुमार यज्ञसेनी ने किया।  सर्वप्रथम प्रबन्ध कार्यकारिणी ने सभी पदाधिकारियों के साथ श्री यज्ञसेन भगवान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन अर्चन किया। इसके बाद होली मिलन समारोह की औपचारिक शुरुआत हुई।

सभी स्वजातीय बंधुओं ने आपस में होली मिलकर एक दूसरे को होली की बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर जनपद के शिवपुर से भाजपा के ब्लॉक प्रमुख सुधीर कुमार यज्ञसेनी ने कहा कि होली आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का त्योहार है। इस त्योहार को बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिए। किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं करना चाहिये।

होली हमें देश की सभ्यता और संस्कृति का भी संदेश देता है। कहा कि यह त्योहार एकता का संदेश देता है। हम सभी को रंगों की तरह ही आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए।

श्री यज्ञसेनी वैश्य हलवाई समाज के अध्यक्ष रामगुलाम यज्ञसेनी ने स्वजातीय बन्धुओ से कहा कि होली सिर्फ त्यौहार ही नहीं है अपितु पाप पर पुण्य की विजय और अधर्म पर धर्म की विजय का भी त्यौहार है। उन्होंने कहा कि पौराणिक कथा है कि भक्त प्रहलाद की हत्या के नियत अपनी बहन होलिका को चिता पर प्रहलाद को बैठाया लेकिन भगवान नारायण की कृपा से होलिका ही जल गई और भक्त प्रह्लाद बच गए। वहीं महामंत्री बृजेश कुमार यज्ञसेनी ने कहा कि होली आपसी द्वेष और अहंकार मिटाने वाला त्योहार है। यह प्रेम की जीत का पर्व है। सभी को आपसी गिले शिकवे भूल कर एक दूसरे को गले लगाना चाहिए।

उन्होंने उपस्थित लोगों से आपस में प्रेम बांटने का आह्वान किया। कहा कि स्वजातीय बन्धुओ को एक दूसरे के सुख दुख में शामिल होने के लिए आगे आना चाहिए। होली मिलन समारोह के अवसर पर सहभोज का भी आयोजन किया गया जिसमें जनपद के सुदूर अंचलों के साथ ही पड़ोसी देश नेपाल के भी स्वजातीय बंधु शामिल हुए।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मदन गोपाल यज्ञसेनी,ऑडिटर राजकुमार यज्ञसेनी,उपाध्यक्ष राजेन्द्र यज्ञसेनी युवराज,सभासद गुदड़ी सीताराम यज्ञसेनी,खुन खुन यज्ञसेनी,सुमन बिहारी यज्ञसेनी,मनोज कुमार यज्ञसेनी,नवल किशोर यज्ञसेनी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *