नई दिल्ली, भारत में Honor, Redmi और Realme समेत कई ब्रांड्स हैं जो मिड-रेंज में स्मार्टफोन्स ऑफर करते हैं। Huawei के सब-ब्रांड Honor ने हाल ही में भारत में Honor 20i लॉन्च किया हैं। इससे मिड-रेंज सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा और बढ़ गई हैं। इस पोस्ट में हम Honor 20i का Realme 3 Pro से कम्पेरिजन करेंगे। जानते हैं कौन-सा फोन साबित हो सकता हैं बेहतर:
Honor 20i vs Realme 3 Pro : भारत में कीमत
प्राइज कम्पैरिजन से शुरू करें, तो Honor 20i के 4GB रैम+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत Rs 14,999 हैं। वहीं, Realme 3 Pro के 4GB रैम +64GB मॉडल की भारत में कीमत Rs 13,999 हैं। इसके 6GB रैम+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत Rs 16,999 है।
Honor 20i vs Realme 3 Pro : डिजाइन और डिस्प्ले
दोनों फोन्स में Notch डिजाइन के साथ ग्लास जैसा रियर पैनल दिया गया हैं। इनके रियर पर फिंगप्रिंट स्कैनर दिया गया हैं। फोन में HD+ डिस्प्ले के साथ टॉप पर वॉटरड्राप Notch दिया गया हैं। Honor 20i
में 6.21-इंच स्क्रीन और Realme 3 Pro में 6.3-इंच का डिस्प्ले दिया गया है।