किसान यूनियन चाहेगी तो सरकार निकाल लेगी बातचीत कर रास्ता : नरेंद्र तोमर

.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि किसान आंदोलन के नेता जिस दिन चाहेंगे, उस दिन सरकार उनसे बातचीत कर समाधान का रास्ता निकाल लेगी। अब उन पर निर्भर करता है कि वे समाधान कब चाहते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि असम व बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी।

Will discuss with open mind': Govt again writes to farmers | Hindustan Times

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि असम व बंगाल में पहले चरण का मतदान हुआ है। असम में तो भाजपा की सरकार थी ही। वहां भाजपा सरकार ने जनहित में बेहतर कार्य किए हैं। शांति, सुरक्षा और विकास के बिंदुओं पर सरकार ने काफी काम किया है। इसका अहसास असम के लोगों को है। निश्चित तौर पर इसका लाभ भाजपा को मिलेगा। उन्होंने कहा कि बंगाल में जिस तरह का वर्तमान सरकार के संरक्षण में अराजकता का माहौल बना है, उससे साफ हो गया है कि वहां अगली सरकार भाजपा की ही होगी। 

कोविड गाइडलाइन का पालन कर मनाएं होली

होली को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर नरेंद्र सिंह तोमर ने एक लाइन में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित कोविड की गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी को होली का त्योहार का मनाना चाहिए।

7 दिन में होगा किसानों को गेहूं, चना, मसूर और सरसों का भुगतान

इंदौर और उज्जैन संभाग में शनिवार से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद शनिवार से प्रारंभ होगी। साथ ही पूरे प्रदेश में चना, मसूर और सरसों की खरीद भी शुरू होगी। किसानों को भुगतान के लिए ज्यादा इंतजार न करना पड़े, इसके लिए सीधे खाते में राशि जमा कराई जाएगी। इसके लिए ई–उपार्जन पोर्टल में पंजीकृत किसानों के खातों में एक–एक रपये डलवाकर दिखवाए जा चुके हैं। खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है सात दिन के भीतर भुगतान की व्यवस्था बनाई है। खाते में राशि का भुगतान सफल या विफल होने की सूचना भी एसएमएस से दी जाएगी। ‘जस्ट इन टाइम’ साफ्टवेयर में भी यह प्रदर्शित होगी।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *