52वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का इस तारीख को होगा आगाज | IFFI 2021

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI 2021) का जल्द ही आगाज होने वाला है। जिसकी तारीखों का एलान भी हाल ही में कर दिया गया है। 52वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आगाज 20 नवंबर से 28 नवंबर के बीच किया जाएगा। जिसकी घोषणा इसकी वेबसाइट पर भी कर दी गई है। इस महोत्सव का आयोजन गोवा में होने वाला है।बीते दिन 52वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2021 के पोस्टर का विमोचन माननीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया था।

52nd IFFI to be held from Nov 20 to 28 in Goa

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते बीते साल 20 से 28 नवंबर में आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल को टाल दिया गया था। जिसके बाद इसका आयोजन इसी साल जनवरी के महीने में किया गया। 16 जनवरी से 24 जनवरी तक ये महोत्सव चला था।

वहीं इसके प्रतिस्पर्धी खंड में भाग लेने के लिए एंट्रीज भी शुरू हो गई हैं। जो कि 31 अगस्त 2021 तक जमा करवाई जा सकेंगी। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को एशिया के सबसे पुराने और भारत के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में से एक माना जाता है। जनवरी 2021 में इसके 51वें संस्करण की शानदार सफलता को देखते हुए आईएफएफआई का 52वां संस्करण एक हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित किया जाएगा।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *