ITBP के आईजी ने 6 दिनों में चौथी बार किया सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर का दौरा | Delhi latest News Update

देशभर में कोरोनावायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के चलते अस्पतालों में बेड की कमी देखी गई. बेड न मिलने से कई कोरोना मरीज़ अपना इलाज नहीं करवा पा रहे है. इसको ध्यान में रखते हुए छतरपुर में 500 ऑक्सीजन बिस्तर वाला सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर बनाया गया है, जहां कोरोना के मरीजों की खास देखभाल और इलाज किया जा रहा है. आईटीबीपी के आईजी आनंद स्वरूप ने राधा स्वामी व्यास, छतरपुर, नई दिल्ली में स्थित इस कोविड केयर सेंटर का दौरा किया. वे यहां आकर मरीजों से मिले. पिछले 6 दिनों में यह चौथी बार है, जब आईजी आनंद स्वरूप ने कोविड केयर सेंटर खुद जाकर सभी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया है. छतरपुर का यह सरदार पटेल कोविड केयर केंद्र 900 से ज़्यादा मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट के लिए भर्ती कर चुका है. यह सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर वर्तमान में  400 से अधिक कोविड-19 रोगियों को ऑक्सीजन सपोर्ट दे रहा है और उनका इलाज कर रहा है. दिल्ली में कोविड रोगियों की खास देखभाल के लिए यह एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में सेवा कर रहा है. 26 अप्रैल 2021 से इस कोविड केयर सेंटर में अब तक 918 से अधिक रोगियों को भर्ती कराया गया है.

First cured patient discharged from Sardar Patel COVID Care Centre and  Hospital, Health News, ET HealthWorld

इस सेंटर में मरीजों को हर संभव चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जा रही है. इन मरीजों में कई लोग ऐसे भी हैं, जो एक बार स्वयं के अनुरोध पर डिस्चार्ज होकर दोबारा भी भर्ती हुए हैं. अब तक यहां 24 से अधिक रोगियों को उनके अनुरोध पर डिस्चार्ज के बाद दोबारा से उन्हीं के अनुरोध पर भर्ती किया गया है. इससे यह साबित होता है कि कोविड रोगी इस केंद्र पर भरोसा करते हैं.  राहत की बात यह है कि केंद्र में अब ऑक्सीजन की आपूर्ति सामान्य है और मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. भर्ती मरीजों के लिए जिला प्रशासन द्वारा केंद्र को पर्याप्त दवाएं भी दी जा रही हैं. कई बार यहां भर्ती कोरोना मरीज़ों के ऑक्सीजन का स्तर 60 तक पहुंच गया था. ऐसे मरीजों की खास देखभाल की गई और कई मरीजों के ऑक्सीजन के स्तर में 80 और 90 तक बढ़ोत्तरी हुई. केंद्र के अंदर कोरोना मरीजों को स्वच्छता, भोजन आदि प्रदान किए जा रहे हैं. यह सब पूरी तरह फ्री है. आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से केंद्र के वार्डों में जाकर मरीजों से मिल रहे हैं और उनकी सेहत का जायज़ा ले रहे हैं. 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *