हापुड़ की जनसभा में जयंत ने भाजपा पर साधा निशाना | RLD Chief Jayant Chaudhary

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से 10 मार्च के बाद “गर्मी शांत’ करने वाले बयान पर राष्ट्रीय लोकदल(रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने मतदाता जनसंपर्क जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गर्मी निकालने की बात कह रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी के लिए मतदान करके जीत दर्ज कराते हुए 10 मार्च को ऐसा जवाब देना कि योगी बाबा पहाड़ों पर चले जाएं। वह वादा झूठा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि अमृत महोत्सव में देश के सभी गरीबों को मकान मिल जाएगा, लेकिन नहीं मिले। उन्होंने कहा कि आज का माहौल ऐसा है जब चौधरी चरण सिंह का समय था। लोगों से कहा कि आज हमारे और आपके पास खोने को कुछ नहीं है। पाने का रास्ता चुनौतीपूर्ण होता है। अब तो मैंने लाठी भी खा ली है। सरकार के पास अब कोई हथियार नहीं है जो हमें और आपको रोक दें।

10 मार्च को ऐसा जवाब देना कि योगी बाबा पहाड़ों पर चले जाएं।

जयंत ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री देश के गरीबों के साथ क्रूर व्यवहार रहे हैं। अपमानित कर रहे हैं। कोरोना काल में गरीबों का किसानों ने सहयोग किया। सरकार ने लाकडाउन लगाया, लेकिन कोई मदद नहीं की। लोगों को पैदल घर लौटने को मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर गठबंधन की सरकार आती है तो गन्ना भुगतान न करने वाली चीनी मिलों के मालिकों पर डंडा चलेगा।

इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नए औद्योगिकीकरण की पहल करने पड़ेगी। बेरोजगारी के मुद्​दे पर कहा कि सेना की भर्ती पिछले तीन सालों से नहीं हुई है। पुलिस की भर्ती बार-बार रद्​द हो जाती है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो कोरोना के कारण जो दो साल खराब हो गए हैं और उनकी उम्र निकल गई है, इस पर भी ध्यान दिया जाएगा। विकास के दावों को आईना दिखाते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह के पैतृक गांव नूरपुर की सड़क खराब पड़ी है। सरकार बनी तो कार्यकर्ता को सम्मान मिलेगा मंगलवार को जयंत चौधरी गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र के गांव सिखैड़ा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जेवर में एयरपोर्ट के लिए किसानों से जमीन तो ले ली, लेकिन कुछ किसानों का अभी भी पुनर्स्थापन नहीं किया गया है। प्रदेश में आज जमीनी विकास की जरूरत है। छोटे-कुटीर उद्योगों को बढ़ाया जाए, जिससे गांवों का विकास हो। उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों की आय 2022 में दोगुनी करने का वादा किया गया था।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *