भारत को लगा दूसरा झटका, रोहित के बाद शिखर धवन हुए आउट | Ind vs Eng 3rd ODI Match LIVE

 Ind vs Eng 3rd ODI Match LIVE: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है और खबर लिखे जाने तक भारत ने 16.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर विराट कोहली और रिषभ पंत हैं।

India (IND) vs England (ENG) 3rd ODI Live Score: Rashid dismisses Rohit,  Dhawan to dent India - India Today

भारत की पारी, गिरे दो विकेट

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 8 ओवर में 50 से ज्यादा रन जोड़े। रोहित शर्मा ने शिखर धवन ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। शिखर धवन ने महज 44 गेंदों में सीरीज का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। अगले 6 ओवर में दोनों ने मिलकर 50 रन और जोड़ दिए और इस तरह 14 ओवर में टीम के 100 रन पूरे हो गए। हालांकि, अगले ही ओवर में रोहित शर्मा 37 रन बनाकर आदिल रशीद की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। 

भारत को दूसरा झटका भी आदिल रशीद ने दिया, जिन्होंने शिखर धवन को 67 रन के निजी स्कोर पर अपने ही हाथों कैच आउट कराया।

इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले में एक बदलाव किया है, जिसमें टॉम कुर्रन को बाहर किया गया है, जबकि मार्क वुड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। वहीं, भारतीय टीम भी एक बदलाव के साथ उतरी है। कप्तान विराट कोहली ने कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है, जबकि टी नटराजन को टीम में जगह दी गई है। 

भारत की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्व कुमार, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन, प्रसिद्ध कृष्णा और  टी नटराजन।

IND Vs AUS, 3rd ODI: Call On Injured Rohit Sharma, Shikhar Dhawan To Be  Taken Before The Match

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जॉनी बेयरेस्टो, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डाविड मलान, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुर्रन, आदिल रशीद, रीस टॉप्ले और मार्क वुड।

वनडे सीरीज के फाइनल की तरह है, क्योंकि दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं। ऐसे में सीरीज की विजेता टीम का ऐलान इसी मुकाबले के बाद होगा। टेस्ट और टी20 सीरीज अपने नाम करने वाली भारतीय टीम का पलड़ा भारी है, लेकिन सीरीज की दूसरा मैच जीतकर इंग्लैंड की निगाहें भी वनडे सीरीज फतेह करने पर होंगी।

भारत में 28 मार्च को होली है और इसके एक दिन बाद यानी 29 मार्च को पूरे देश में जबरदस्त अंदाज में होली खेली जाएगी, लेकिन इस रंगों की होली से पहले आपके लिए रनों की होली देखने का भी मौका है, क्योंकि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच पुणे में खेला जाना है, जिसमें पहले दो मुकाबले हाई स्कोरिंग हुई हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि तीसरे मैच में भी रनों की बौछार देखने को मिल सकती है।

गौरतलब है कि भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी, जबकि टी20 सीरीज में 3-2 से बाजी मारी थी। ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतकर तीनों सीरीज जीती जाएं और इंग्लैंड को खाली हाथ घर भेजा जाए। हालांकि, सीमित ओवरों की क्रिकेट में मौजूदा समय में नंबर वन इंग्लैंड की टीम भी पलटवार के लिए हर समय तैयार रहती है। ऐसा ही कुछ आखिरी वनडे मैच में भी देखने को मिल सकता है, जो अब से कुछ देर में पुणे में शुरू हो जाएगा।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *