सम्मान भेट करते जगदगुरू रामभद्राचार्य। | Soochana Sansar

सम्मान भेट करते जगदगुरू रामभद्राचार्य।


चित्रकूट। भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में कामदगिरि पर्वत की तलहटी पर स्थित श्री तुलसी प्रज्ञाचक्षु दिव्यांग उत्तर माध्यमिक विद्यालय में पद्मविभूषण से अलंकृत श्रीतुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज की रामकथा का आयोजन हो रहा रहा है। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सनातन मन्दिर चेतना सोसाइटी द्वारा जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के करकमलों से विश्व हिन्दू परिषद् के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्मृतिशेष श्रद्धेय श्री अशोक सिंघल जी को ’सनातन धर्म रत्न पुरस्कार 2020’ से अलंकृत किया गया।साथ ही समिति के द्वारा श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में एक लाख रुपये की समर्पण निधि का चेक भेंट किया गया।
    आदितीर्थ चित्रकूट में कामदगिरि पर्वत की तलहटी में स्थित श्री तुलसी प्रज्ञाचक्षु दिव्यांग उत्तर माध्यमिक विद्यालय में पदम् विभूषण से अलंकृत श्री तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की राम कथा का आयोजन हो रहा है। जगद्गुरु की कथा का रसपान करने के लिए देश भर से हजारो शिष्यों का जमावड़ा लगा हुआ है। गुरुवार को मकर संक्रांति के पावन अवसर एवं जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर पुरे पंडाल की विशेष सजावट की गई है। जगद्गुरु को जन्मदिन की बधाई देने वालो का सुबह से ताँता लगा हुआ है। इस मौके पर सनातन मन्दिर चेतना सोसाइटी (रजि.) द्वारा आयोजित  सनातन धर्मरत्न पुरस्कार 2020 के तहत जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के करकमलों से विश्व हिन्दू परिषद् के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्मृतिशेष श्रद्धेय श्री अशोक सिंघल जी को ष्सनातन धर्म रत्नष् से अलंकृत किया गया। साथ ही समिति के द्वारा  श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में एक लाख रुपये की समर्पण निधि का चेक भेंट किया गया। सनातन धर्म रत्न पुरस्कार तथा समर्पण निधि का चेक विश्व हिन्दू परिषद की ओर से प्रान्त संगठन मंत्री  मधुराम जी (कानपुर प्रान्त) ने ग्रहण किया।कार्यक्रम में सनातन मंदिर चेतना सोसाइटी के  अजय कुमार मिश्र,  आशीष त्रिपाठी की भी उपस्थिति रही।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *