CM येदियुरप्पा ने बुलाई कैबिनेट की आपात बैठक,ऑक्सीजन की किल्लत से हुई 24 मौतें | KARNATAKA

कर्नाटक में कोविड-19 महामारी के कारण हालात काफी खराब हैं। यहां से भी ऑक्सीजन की किल्लत के कारण मौतों की खबर सामने आ रही है। सोमवार को चामराजनगर जिला अस्पताल में 24 मरीजों की मौत हो गई। यह जानकारी जिला प्रभारी सुरेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया, 'चामराजनगर जिला अस्पताल में पिछले 24 घंटों में ऑक्सीजन की कमी और अन्य कारणों से 24 मरीजों की मौत हो गई। इनमें कोरोना के मरीज भी थे। हम डेथ ऑडिट रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।'
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने चामराजनगर (Chamarajanagar) जिला कलेक्टर से इस मामले पर बात की और मंगलवार को इमरजेंसी कैबिनेट कर बैठक बुलाई है।
Karnataka govt imposes 14-day strict Covid curfew from tomorrow, what's  allowed, what's not
महामारी की दूसरी लहर के कारण कर्नाटक में रविवार तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16 लाख के पार चला गया। एक दिन में यहां 37,733 संक्रमण के नए मामले सामनेे आए। इसके बार राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16,01,865 हो गया जिसमें 4,21,436 सक्रिय मामले हैं और 11,64,398 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। बीते 24 घंटों में अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों का आंकड़ा 21,149 है। संक्रमण के केंद्र बेंगलुरु में शनिवार को 26,199 नए मामले दर्ज किए गए।  

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *