LIVE : भारत-पाक बॉर्डर पर BSF के जवानों ने मनाई दिवाली | LATEST NEWS

Diwali 2022 LIVE updates: India, Pakistan troops exchange sweets at Wagah  border - India Today

नई दिल्ली। देश में आज दीपावली का पर्व (Diwali 2022) मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करगिल पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई। साथ ही उन्होंने जवानों को मिठाई भी खिलाई। वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी ने कहा कि प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए। वहीं, राजधानी दिल्ली में वायु प्रदुषण में बढ़ोतरी के कारण धुंध दिखाई दे रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 276 खराब श्रेणी में है। चक्रवात सितरंग को देखते हुए आईएमडी ने 24 और 25 अक्टूबर के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। आइएमडी के अनुसार 25 अक्टूबर तक बंगाल की उत्तरी खाड़ी में अपतटीय गतिविधियों को निलंबन किया गया है।

अलर्ट मोड पर एनडीआरएफ

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में सीतारंग चक्रवात के अलर्ट को लेकर प्रशासन द्वारा गंगासागर, डायमंड हार्बर, काकद्वीप, गोसाबा में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई है। एनडीआरएफ के अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान चलाने के लिए हमारी टीम अलर्ट मोड पर है।

Philips ने किया नौकरियों में कटौती का एलान

Philips Job Cut दुनियाभर में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने और बेचने वाली जानी-मानी टेक कंपनी फिलिप्स ने नौकरियों में कटौती का एलान किया है। कंपनी को हो रहे लगातार घाटे के कारण यह फैसला किया गया है। यह कर्मचारियों के लिए बड़ा झटका है।

Diwali 2022: दुनिया के किन-किन मुल्‍कों में रहती है दिवाली की धूम

दुनिया के कई मुल्‍कों में दिवाली पर्व मनाया जाता है। आज इस कड़ी में हम आपको बताते हैं कि दुनिया के किन मुल्‍कों में इस त्‍योहार को धूमधाम से मनाया जाता है। इसके साथ यह भी बताएंगे कि इस पर्व को उस मुल्‍क में किस नाम से जाना जाता है।

आंशिक सूर्य ग्रहण भारत सहित विश्व में कहां-कहां दिखाई देगा

Solar Eclipse 2022: मंगलवार को उत्तरी गोलार्ध के एक हिस्से में आंशिक सूर्य ग्रहण दिखाई देगा। ग्रहण आइसलैंड में 0858 GMT पर शुरू होगा और 1302 GMT पर भारत के तट पर समाप्त होगा। आंशिक सूर्यग्रहण यूरोप, उत्तरी अफ्रीका और मध्य पूर्व में भी दिखाई देगा।

जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिला संदिग्ध बैग

जम्मू-कश्मीर पुलिस को श्रीनगर के परिमपोरा के बागों में एक छोटा गैस सिलेंडर और यूरिया से भरा एक संदिग्ध बैग मिला है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *