LIVE :स्वार सीट पर 1 बजे तक 27.30 और छानबे विधानसभा सीट पर 27.40% मतदान |UP Bypolls 2023

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि स्वार में छह व छानबे आठ यानी कुल 14 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से दो-दो महिला अभ्यर्थी भी चुनाव मैदान में है। उपचुनाव के लिए कुल 492 मतदान केंद्र व 774 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इसमें कुल 6.62 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

मुरादाबाद, जेएनएन। UP Assembly Bypolls Live Updates Swar Tanda and Chhanbey seats रामपुर की स्वार व मीरजापुर की छानबे विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के ल‍िए मतदान शुरु हो गया हे। दोनों ही सीटों के चुनाव नतीजे नगरीय निकाय चुनाव के साथ ही 13 मई को आएंगे। स्वार व छानबे विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा के उम्मीदवार मैदान में नहीं हैं। दोनों ही सीट पर भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) के उम्मीदवार मैदान में हैं और इनका सीधा मुकाबला मुख्य विपक्षी दल सपा के उम्मीदवारों से है। उपचुनाव में बसपा ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। कांग्रेस ने छानबे सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है जबकि स्वार सीट पर प्रत्याशी नहीं खड़ा किया है। स्वार सीट सपा के कद्दावर नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद होने के कारण रिक्त हुई थी। 

HIGHLIGHTS

  • रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर हो रहा मतदान
  • स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 48 कंपनी सुरक्षा बल तैनात
  • न‍िकाय चुनाव के नतीजों के साथ ही आएंगे स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव का पर‍िणाम

मीरजापुर में छानबे विधानसभा सीट पर राजग और सपा के बीच टक्‍कर

मुख्य मुकाबला राजग और सपा के बीच है। राजग के सहयोगी अपना दल (एस) ने विधायक रहे राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी कोल को उम्मीदवार बनाया है। पिछले साल हुए चुनाव में दूसरे स्थान पर रहीं कीर्ति कोल पर सपा ने दोबारा दांव खेला है तो कांग्रेस के अजय कुमार भी मजबूती से टक्कर दे रहे हैं। बसपा ने इस बार प्रत्याशी नहीं उतारा है।  

मीरजापुर में छानबे विधानसभा सीट मतदान जारी, डीएम व एसपी ने क‍िया न‍िरीक्षण

मीरजापुर में छानबे विधानसभा सीट मतदान जारी, डीएम व एसपी ने क‍िया न‍िरीक्षण

मीरजापुर में छानबे विधानसभा सीट पर बुधवार को हो रहे उपचुनाव में  शांतिपूर्ण मतदान के दृष्टिगत मतदान केंद्र पर भ्रमण कर निरीक्षण करतीं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र।

सपा का आरोप मतदाताओं को पीट रही पुल‍िस

सपा का आरोप मतदाताओं को पीट रही पुल‍िस

रामपुर की स्वार विधानसभा के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र टांडा, दढ़ियाल, लंबाखेड़ा, अकबराबाद, रसूलपुर, फरीदपुर, खेमपुर, मिलक काज़ी में मुस्लिम मतदाताओं को पुलिस के द्वारा वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। बार-बार आईडी चेक करने के नाम पर परेशान किया जा रहा है। मतदाताओं को पुलिस पीट रही है।

मतदाताओं में मतदान के ल‍िए नजर आ रहा उत्‍साह

मतदाताओं में मतदान के ल‍िए नजर आ रहा उत्‍साह

 मसवासी के पट्टीकलां घोसीपुरा में पोलिंग बूथ पर वोट डालने को लगी मतदाताओं की लाइन।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *