LIVE UP सीतापुर में प्रत्याशी ने मतपेटी में डाला पानी, नौ बजे तक 10.51 प्रतिशत मतदान | Panchayat Chunav Fourth Phase Voting

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच में भी उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार चुनने वालों के जोश में कमी नहीं है। चौथे और अंतिम चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। 17 जिलों में शाम को छह बजे तक चलने वाले मतदान के लिए मतदाताओं के साथ पोलिंग पार्टियां व सुरक्षा कर्मी मुस्तैद हैं। प्रदेश में पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल को हुआ था। जिसमें 18 जिलों 71 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके बाद तो मतदान प्रतिशत बढ़ता ही चला गया। 19 अप्रैल को 20 जिलों में 73 प्रतिशत और 26 अप्रैल को 20 जिलों में 73.50 प्रतिशत मतदान हुआ था। अब आज भी 17 जिलों के मतदाता जोश में हैं और इनका प्रयास बीते तीन चरण के रिकॉर्ड को तोडऩे का है। बीते तीन चरण में मतपेटिका लूटने, इनमें पानी तथा स्याही डालने के साथ ही मारपीट तथा फायरिंग हुई थी।

सीतापुर : निकाय चुनाव के नामांकन का चल रहा दौर - व्यवस्था दर्पण

इन सभी को देखते हुए आज सुरक्षा कर्मी बेहद मुस्तैद हैं। प्रदेश में आज बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ जिलों में मतदान शुरु हो गया है।इसी बीच सीतापुर के समैसा गांव के बूथ पर बवाल हो गया। यहां पर एक प्रत्याशी ने मत पेटी में पानी डाल दिया। यहां के शेखापुर पोलिंग पर भी विवाद होने के बाद एसडीएम व सीओ मौके पर पहुंचे। एएसपी उत्तरी डॉ राजीव दीक्षित ने एसडीएम व सीओ लहरपुर यादवेंद्र यादव करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया स्थिति नियंत्रित की जा रही है। उधर सीओ लहरपुर यादवेंद्र यादव ने बताया कि समैसा गांव का मजरा उदयभानपुर है, जहां पर प्रत्याशी के समर्थक ने मतपेटी में पानी डालने का प्रयास किया गया था, लेकिन पुलिस फोर्स ने उसे रोक लिया और मामले को शांत कराने के बाद दोबारा मतदान शुरू करा दिया गया है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है। विभिन्न जगहों से फर्जी मतदान संबंधी शिकायतें मिल रही हैं। सुबह दोपहर 10 बजे के दौरान एलिया ब्लॉक के शेखापुर गांव के मतदान केंद्र पर अभिकर्ता के बीच मारपीट जैसी सूचना मिली।

अलीगढ़ में प्रधान प्रत्याशी की मौत, मतदान रोकने से इन्कार: अलीगढ़ के जवां क्षेत्र की ग्राम पंचायत नगौला के प्रधान प्रत्याशी कौशल कुमार की सुबह चार बजे मौत हो गई। निर्धारित समय पर मतदान शुरू हो गया, जिसे रुकवाने के लिए गांव के लोगों ने लिखित में दिया है। अधिकारियों ने मतदान रुकवाने से मना कर दिया है। जोनल मजिस्ट्रेट संजीव कुमार ओझा व सीओ सिविल लाइन अनिल कुमार समानिया ने बताया कि प्रधान प्रत्याशी का निधन होने की सूचना उच्चाधिकारियों तक भी दे दी गई है। फिलहाल मतदान नहीं रोका जा सकता, लेकिन गणना नहीं कराई जाएगी।

पोलिंग बूथ से मतपत्र चोरी होने की सूचना पर ग्रामीणों का हंगामा: फर्रुखाबाद में विकासखंड बढ़पुर की ग्राम पंचायत जैतपुर के पोलिंग बूथ संख्या 116 पर रात में किसी समय प्रधान पद के लगभग 500 मतपत्र चोरी हो गए हैं।आरोप है कि पीठासीन अधिकारी रोबिन मिशेल की तबीयत खराब होने पर वह रात को घर चले गए थे। सुबह इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। वहां पर पोलिंग रोक दी गई। हंगामा होते देख मतदान अधिकारी ने पोलिंग बूथ से मतपत्र चोरी होने की सूचना सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को दी। दोनों अधिकारियों ने घटना के संबंध में डीएम मानवेंद्र सिंह को जानकारी दी।इसके बाद डीएम के आदेश पर एसडीएम सुनील कुमार और सीओ सोहराब आलम पुलिस बल के साथ पहुंचे। घटनास्थल पर ग्रामीणों का हंगामा जारी है। घटना की जानकारी होते ही जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा भी मौके पर पहुंचे हैं। यह लोग ग्रामीणों को समझाने में लगे हैं। 

फर्रुखाबाद में नाती की गोद में वोट डालने पहुंची 90 वर्षीया सावित्री: फर्रुखाबाद के विकास खंड मोहम्मदाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत खिमसेपुर में मतदाताओं में पंचायत चुनाव के लिए उत्साह दिखाई दिया। सुबह से ही बड़ी तादात में मतदाता बूथ पर पहुंचे। गांव की 90 वर्षीय सावित्री देवी चलने-फिरने में लाचार हैं। वह स्वयं बूथ पर नहीं जा पाई तो उन्होंने अपने नाती उपेंद्र सिंह का सहारा लिया। उपेंद्र सावित्री देवी को अपनी गोद में उठाकर वोट डलवाने के लिए बूथ पर पहुंचा। फर्रुखाबाद में पंचायत चुनाव में मतदान करने के लिए उत्साह दिखाई दे रहा है। सुबह ही कुछ बूथों पर बड़ी संख्या में मतदाता तो मतदान केंद्र का गेट खुलने से पहले ही पहुंच गए।

सीतापुर में प्रत्याशी ने मतपेटी में डाला पानी, नौ बजे तक 10.51 प्रतिशत मतदान: प्रदेश में 17 जिलों में नौ बजे तक 10.51 प्रतिशत मतदान हो गया था। गाजीपुर में सर्वाधिक 15.00 प्रतिशत मतदान हो गया था जबकि अलीगढ़ में सिर्फ आठ प्रतिशत वोट ही पड़ा था। बुलंदशहर में 9.47, हापुड़ में 11.00, संभल में 12.00, शाहजहांपुर में 9.05, अलीगढ़ में 8.00, मथुरा में 9:52, फर्रुखाबाद में 13.00, बांदा में 10.00, कौशाम्बी में 10.87, सीतापुर में 10.41, अम्बेडकरनगर में 10.58, बहराइच में 10.28, बस्ती में 09.42, कुशीनगर में 09.33, गाजीपुर में 15.00, सोनभद्र में 10.79 और मऊ में 10.00 प्रतिशत मतदान हो गया था।  

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *