योगी आदित्यनाथ सरकार करेगी ग्लोबल टेंडर, दस दिन में पूरी होगी चार करोड़ वैक्सीन की प्रक्रिया | Fight Against COVID in UP

देश के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए लगातार प्रयास में लगे सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में एक बड़ा वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने की योजना बनाई है। इसके लिए सरकार शुरुआत में चार करोड़ और बाद में नौ करोड़ वैक्सीन खरीदेगी। एक मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन अभियान के लिए सरकार ने पहले ही एक करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दे रखा है। इसके लिए सरकार को 50-50 लाख कोवैक्सीन व कोविशील्ड 30 अप्रैल तक मिल जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश के हर नागरिक का निशुल्क वैक्सीनेशन कराने का फैसला किया है। इसी क्रम में सरकार ने चार करोड़ वैक्सीन खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर करने की योजना बनाई है।

Current wave of Covid-19 worrying: UP CM Yogi Adityanath

सरकार ने इसके लिए ग्लोबल टेंडर आमंत्रित किया है। इसको उत्तर प्रदेश की सरकार का वैक्सीनेशन के लिए बड़ा जनहित का फैसला माना जा रहा है। देश के साथ प्रदेश में तीसरे चरण की शुरुआत से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश भर में वैक्सीनेशन के लिए चार करोड़ वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी कर रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अधिकारियों को बेहद स्पष्ट निर्देश है कि यह प्रक्रिया दस दिन में पूरी करनी होगी। अब प्रदेश में वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी होगा। प्रदेश में पहले चार और फिर चार करोड़ लोगों को वैक्सीन लगनी है। इसके तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए एक मई से होने वाले वृहद वैक्सीनेशन के लिए एक करोड़ वैक्सीन शुक्रवार तक प्रदेश में उपलब्ध हो जाएगी। 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *