कला, साहित्य और संस्कृति का महाकुंभ: तीन दिवसीय 'जश्न-ए-तहज़ीब' महोत्सव संपन्न | Soochana Sansar

कला, साहित्य और संस्कृति का महाकुंभ: तीन दिवसीय ‘जश्न-ए-तहज़ीब’ महोत्सव संपन्न

लखनऊ। शहर में 14 से 16 तारीख तक कला, संगीत और साहित्य के अद्भुत संगम को समर्पित एक तीन दिवसीय भव्य सांस्कृतिक महोत्सव का सफल आयोजन किया गया। इस महोत्सव के सफल आयोजन में ग्रुप की फाउंडर नेहा परवीन और को-फाउंडर इमराना अज़मत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पहला दिन (14 तारीख): प्रदर्शनी का उद्घाटन और कव्वाली की महफ़िल, महोत्सव का शुभारंभ 14 तारीख को एक विशाल प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ हुआ।

मुख्य अतिथि (प्रदर्शनी): प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता ताहिरा हसन और सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी (रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर) सत्य सिंह थे। कव्वाली की महफ़िल: उद्घाटन के बाद, शानदार कव्वाली की महफ़िल ने समां बाँधा। मुख्य अतिथि: इस महफ़िल की मुख्य अतिथि सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधानसभा पूर्वी की पूर्व प्रत्याशी पूजा शुक्ला जी थीं।

दूसरा दिन (15 तारीख): राष्ट्रीय मुशायरा ,15 तारीख को आयोजित राष्ट्रीय मुशायरे ने साहित्यिक गरिमा को बढ़ाया और कलाम के माध्यम से श्रोताओं के दिलों को छुआ। पदाधिकारी: मुशायरे की सदारत हसन काज़मी ने की, जबकि डॉ. मोहम्मद दाऊद अली मलीहाबादी कन्वेनर और इक़बाल अकरम वारसी नाज़िम (संचालनकर्ता) रहे। अतिथि विशेष: हज कमेटी के मेंबर कामरान खान मुशायरे के विशेष अतिथि में शामिल रहे। शायरगण: इस साहित्यिक आयोजन में वक़ार काशिफ़, अल्फ़ाज़ धीरज, अब्बास काशिफ़, सुमन मिश्रा, सरला अस्मा, अफ़ज़ल यूसुफ़, हीना रिज़वी, अब्दुल्ला मसूद और आरिफ़ अल्वी जैसे प्रतिष्ठित शायरों ने शिरकत की।

तीसरा दिन (16 तारीख): ग़ज़ल नाइट, समापन दिवस पर एक यादगार ग़ज़ल नाइट का आयोजन किया गया। गायन: मशहूर गायक मिथिलेश जी ने अपनी सुमधुर ग़ज़लों से महफ़िल को सजाया। मुख्य अतिथि: सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह जी ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अतिथि विशेष (Guest of Honour): सुमैया राना उपस्थित रहीं।

प्रमुख उपस्थिति और आयोजन समिति का योगदान ,कार्यक्रम में ए.के. सिंह, शेहला साहिबा, रेखा कुमार, मोहम्मद शमीम, डॉ जुनैद, रिजवान खान ,मसूद अब्दुल्ला, अहसन साहब, मेराज हैदराबाद डॉ. उज़मा मुबाशिर, फरहीन इक़बाल, सरला जी, हीना रिज़वी, सबीहा अहमद, साजिदा सबा, अज़रा नज़्म,

इरम किदवई, तस्नीम रहमान, तहबसूम किदवई 

शहाना सिद्दीकी और नज़मी साहब जैसे गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे, जिन्होंने महोत्सव की गरिमा बढ़ाई। आयोजन समिति का समर्पण: इस तीन दिवसीय महोत्सव को सफल बनाने में आयोजन समिति के सदस्यों मुसद्दिक रज़ा, नायला अहमद, और आयशा सिद्दीकी ने फाउंडर नेहा परवीन और इमराना अज़मत के साथ मिलकर कड़ी मेहनत की और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुँचाया।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *