ममता ने नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों को लिखा पत्र, कहा- लोगों के विश्वास को देना होगा सम्मान | Mamata Banerjee Cabinet

बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ कांटे की टक्कर के बाद जीत की हैट्रिक बना कर तीसरी बार बंगाल की मुख्यमंत्री बनीं ममता बनर्जी ने अपने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को पत्र लिख कर उनको ‘कर्तव्य’ की याद दिलाई हैं। ममता ने पत्र में विधायकों से कहा है कि बंगाल के लोगों ने तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधियों पर विश्वास किया है। उनके विश्वास को सम्मान देना होगा। लोगों के सुख-दुःख में साथ रहना होगा‌। तृणमूल सुप्रीमों ने लिखा कि राज्य सरकार की सभी विकास परियोजनाएं आम आदमी तक पहुंचनी चाहिए।

How Equations Have Changed in 3 Places That Had Brought Mamata Banerjee to  Power

ममता ने लोगों के साथ संचार और समन्वय बनाए रखने की भी सलाह दी। तृणमूल सूत्रों के मुताबिक, सभी 213 तृणमूल विधायकों के पास पत्र पहुंचने शुरू हो गए हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव में राज्य की 292 सीटों में से तृणमूल कांग्रेस ने 213 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, 200 सीटों पर जीत का दावा करने वाली भाजपा 77 सीटें जीतकर मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभरी है।

विधानसभा में कांग्रेस और लेफ्ट  का खाता भी नहीं खुला है। अगले पांच साल में विधायक कैसे काम करेंगे? उन्हें क्या करना चाहिए? ममता ने अपने पत्र में इसका उल्लेख किया है। विधायकों को तृणमूल की ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देते हुए उन्होंने लिखा, ‘लोगों को सम्मानजनक सम्मान दिए जाने की आवश्यकता है। सुख और दुख उनके साथ रहना होगा।

हमें नम्रता और विनम्रता के साथ लोगों की सेवा करनी है।’ विधायकों को संबोधित करते हुए ममता ने कहा, ‘इलाके के लोगों के साथ निकट संपर्क रखें। सुनिश्चित करें कि सरकार की विकास परियोजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे। तभी हम सफलता के शिखर पर पहुंच सकते हैं।’ आखिर में उन्होंने लिखा, ‘तृणमूल कांग्रेस आम लोगों की पार्टी है। लोगों के लिए काम करेंगे। यही हमारा वादा है। अच्छे रहें और स्वस्थ रहें।’

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *