लखनऊ पुलिस की सराहनीय पहल अक्सर ऑटो रिक्शा चालक अपने ऑटो में अत्यंत तेज़, भड़कीला और अश्लील संगीत चलाते है जिससे न सिर्फ उसमे सफर कर रही महिला सवारियों को akward situation का सामना करना पड़ता था बल्कि बुजुर्गों को भी इस संगीत से तकलीफ होती थी, जिसकी शिकायत पुलिस के पास लगातार आ रही थी, ऐसे में लखनऊ पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए ऐसे सभी वाहनों का म्यूजिक सिस्टम को एक मुहीम चला कर निकलवाया
लखनऊ के थाना गुडम्बा क्षेत्र के टेढ़ी पुलिया चौराहे, रिंग रोड, टेढ़ी पुलिया चौराहे, आलमबाग, कैसरबाग समेत कई चौराहों पर चला संघन चेकिंग अभियान
अब महिला और बुजुर्गो को टेम्पो में सफर करते वक्त नही होना पड़ेगा परेशान
टेम्पो में तेज़ आवाज़ में भद्दे गाने बजाने वाले टेम्पो चालकों पर हुई कार्यवाही