(नईदिल्ली)देशभर में एक दिन में 9.24 लाख से अधिक कोरोना नमूनों की जांच


नईदिल्ली,27 अगस्त (आरएनएस)। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने के लिए देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 9,24,998 नमूनों की जांच की गयी है।


भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 20 अगस्त को देश भर में 9,24,998 नमूनों की जांच की गयी और इसके साथ ही अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 3,85,76,510 हो गयी है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 75,760 नये मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 33,10,234 हो गयी है हालांकि, 26 अगस्त को 56,013 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 1,023 मरीजों की मौत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 18,724 की तेजी आयी है। देश भर में इस समय कोरोना संक्रमण के 7,25,991 सक्रिय मामले हैं।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *