सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था
- पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर कार्रवाई की, दबिश में सात युवतियां और पांच युवक गिरफ्तारसेक्स रैकेट संचालित किया।
- दिल्ली, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से आती थीं लड़कियां, 13 मोबाइल फोन, सात हजार रुपए, महिलाओं के तीन पर्स बरामदसेक्स रैकेट संचालित किया।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में स्थित एक मकान में सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने मकान पर शुक्रवार देर रात दबिश दी। यहां से सात लड़कियों और पांच युवकों को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में युवतियों ने बताया कि सेक्स रैकेट का संचालक रवि उर्फ पंकज गुप्ता उन्हें फोन कर बुलाता था और ग्राहकों से मुलाकात करवाता था।
सेक्स रैकेट का संचालक रवि उर्फ पंकज गुप्ता
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ग्राहकों की ऑनलाइन बुकिंग की जाती थी। इसके लिए 15 दिन पहले मोबाइल ऐप से ऑनलाइन बुकिंग के जरिए ग्राहकों को टोकन मिलता था।
पुलिस ने मौके पर एक बोलेरो, एक बाइक, 13 मोबाइल फोन, सात हजार रुपए, महिलाओं के तीन पर्स, तीन पाॅकेट पर्स पुरुष और तीन एटीएम कार्ड जब्त किए हैं।
पुलिस ने अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम, कोविड-19 महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर सभी को जेल भेज दिया।
एडीसीपी उत्तरी राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस टीम मौजूद थी, तभी जानकारी मिली कि शिवाजीपुरम लेन में रवि उर्फ पंकज गुप्ता देह व्यापार संचालित कर रहा है।
पुलिस टीम ने जब मकान पर दबिश दी तो वहां सात युवतियां और पांच युवक मिले।
रेट तय होने के बाद मिलता था टोकन
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि ग्राहकों से रेट तय होने पर टोकन दिया जाता था। लड़कियों की फोटो दिखाकर 2500 से 10 हजार रुपए तक की बुकिंग होती थी।
सेक्स रैकेट संचालक बुकिंग के बादअपने ग्राहकों को लेने के लिए भेजता था, जिससे किसी को कोई शक न हो।
दिल्ली,मध्य प्रदेश पश्चिम बंगाल से आती थीं लड़कियां
पकड़ी गई लड़कियों ने पुलिस को बताया कि पंकज पश्चिम बंगाल, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों से लड़कियां को बुलाकर देह व्यापार कराता है।
युवतियों को 800 रुपए दिए जाते हैं। बाकी पैसे पंकज खुद रखता है। लड़कियों को लड़कियों के जरिए ही बुलाया जाता है। पंकज लड़कियों की बुकिंग 10 से 15 दिन पहले करता था।