लखनऊ में कम हुआ कोरोना संक्रमण का प्रकोप, 23 मौतें 1154 संक्रमित | Lucknow Corona Case

कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को भी संक्रमित होने वाले मरीजों से अधिक मरीज स्वस्थ हुए। जारी आंकड़ों के अनुसार 1154 लोग संक्रमित दर्ज किए गए, वहीं 3229 मरीज ठीक हुए। हालांकि मौतों का आंकड़ों आस पास पर ही टिका है। मंगलवार को कोरोना से मरने वालो की संख्या 23 दर्ज की गई है। जबकि सोमवार को कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 26 थी।   मौतों की संख्या में बड़ा सुधार न होने से स्वास्थ्य महकमे में खलबली कायम है। डॉक्टरों के अनुसार अगले दो सप्ताह संक्रमण के लिहाज से काफी अहम है। 

Coronavirus India Live News Updates: Over 55,000 COVID-19 Cases In 24  Hours, Lowest In Nearly 2 Months

1154 लोग संक्रमित, 23 मौतें: मंगलवार को 1154 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। इनमें काफी संख्या में लोग कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग में पकड़ में आए हैं। संक्रमितों के संपर्क में आने के बाद काफी लोगों की जांच हुई। जिसके बाद संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 23 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि ठीक एक दिन पहले (सोमवार को) 26 मौतें दर्ज की गईं थी। डॉक्टरों के अनुसार लोहिया, पीजीआई, केजीएमयू, एरा, लोकबंधु समेत दूसरे अस्पतालों में बड़े पैमाने में आईसीयू-वेंटिलेटर और हाई डिपेंडेंसिव यूनिट में मरीज भर्ती किए गए हैं।
3229 मरीजों ने वायरस को दी शिकस्त: कोरोना वायरस को शिकस्त देने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। संक्रमितों से ज्यादा मरीजों ने वायरस को मात दी है। 3229 मरीज ठीक हुए हैं। इसमें होम आइसोलेशन से 95 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं। जबकि अस्पतालों में भर्ती पांच प्रतिशत मरीजों ने वायरस को मात दी है।
Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *