UP में 3 नवंबर को विधानसभा उप चुनाव, लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ सीट खाली | LATEST NEWS

लखनऊ (यूएनएस) । उत्तर प्रदेश में नवंबर महीने में फिर मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट के साथ ही छह राज्यों की सात सीटों पर उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा की सीट भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे अरविंद गिरि के निधन के कारण खाली हो गई है।

इस सीट से पांच बार विधायक रहे अरविंद गिरि का बीते छह सितंबर को निधन हो गया था। निर्वाचन आयोग के मुताबिकउत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ,महाराष्ट्र के अंधेरी ईस्ट,बिहार के मोकामा,बिहार के गोपालगंज,हरियाणा के आदमपुर, कतेलंगाना के मुनुगोडे,ओडिशा के धर्म नगर सुरक्षित सीट परविधानसभा के उप चुनाव होंगे।विधानसभा उप चुनाव के लिए अधिसूचना सात अक्टूबर को जारी होगी। इसके लिए नामांकन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर है, नामांकन पत्रों की जांच 15 अकटूबर को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है। मतदान तीन नवंबर को प्रातरू सात बजे से होगा। मतगणना छह नवंबर को की जाएगी।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *