BCCI को मिली राहत, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी IPL-2 में खेलने के लिए हुए तैयार | Cricket Latest News

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की बहुचर्चित टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के बचे हुए मुकाबलों का आयोजन यूएई में किया जाना है। इस साल अप्रैल में शुरू किए गए इस टूर्नामेंट को टीम बबल में खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्थगित करने का फैसला लिया गया था। अब इसे दोबारा सितंबर से अक्टूबर के बीच कराया जाना है। इसमें विदेशी खिलाड़ियों के खेलने पर संशय बना हुआ है लेकिन खबर है कि न्यूजीलैंड की टीम के खिलाड़ी टूर्नामेंट का हिस्सा हो सकते हैं।

India vs New Zealand (IND vs NZ) WTC Final Playing 11, Dream11 Team  Prediction, Squad, Players List, Live Score Streaming, other details

न्यूजीलैंड की तरफ से 6 खिलाड़ी आइपीएल में अलग अलग फ्रेंचाइजी टीम की तरफ से खेलते हैं। जिसमें कप्तान केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभाल रहे हैं। वहीं ट्रेंट बोल्ट और काइले जैमिसन दो बड़ी टीमों के अहम गेंदबाज हैं। बोल्ट मुंबई इंडियंस जबकि जैमिसन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हैं। इसके अलावा लॉकी फुर्ग्युसन, फिन एलन, मिशेल सैंटनर, टिम सैईफर्ट, एडम मिल्ने, जिमी नीशम भी टूर्नामेंट का हिस्सा हैं।

इस साल आइपीएल के नए सीजन के बचे हुए 31 मुकाबलों को सितंबर 19 से 15 अक्टूबर के बीच यूएई में कराए जाने की योजना है। बीसीसीआइ ने इस बात का पुष्टी कर दी है कि मैच का तारीख में कोई बदलाव नहीं किया जाना है। बोर्ड की तरफ से यह भी साफ कर दिया गया है कि विदेशी खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने या किसी और वजह से टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होते हैं फिर भी इसका आयोजन तय कार्यक्रम के मुताबिक ही किया जाएगा।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *