LIVE गोवा में 39 सीटों के नतीजे घोषित, भाजपा ने जीती 20 सीटें, कांग्रेस को केवल 11 सीटें मिली | Goa Election Results 2022

गोवा में 38 विधानसभा सीटों के नतीजें आ गए हैं। इस चुनाव में भाजपा ने सारे एग्जिट पोलों को धराशाई कर दिया है। बता दें कि इस बार के ज्यादातर एग्जिट पोल गोवा में त्रिशंकू विधानसभा दिखा रहे थे। इलेक्शन कमीशन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कुल 38 सीटों में से भाजपा ने 20 सीटों पर कब्जा किया है। भाजपा अब सरकार बनाने से सिर्फ एक सीट दूर है। इसी के साथ 4 में से 3 निर्दलीयों ने भाजपा को अपना समर्थन भी दे दिया है और भाजपा किसी भी समय सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। दूसरी ओर कांग्रेस को केवल 10 सीटें मिली हैं और 1 सीट पर वह बढ़त बनाए हुए है। यहां बता दें कि सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी दिखाया गया था। टीएमसी को इस चुनाव में खासा फायदा हुआ है, पार्टी ने इस बार 3 सीट जीतीं है। वहीं जीत का दावा ठोक रही आम आदमी पार्टी को महज 2 सीट मिली हैं और उनके सीएम फेस अमित पालेकर भी चुनाव हार गए हैं। गौरतलब है कि पणजी से निर्दलीय उम्मीदवार और मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर भाजपा उम्मीदवार से 716 वोटों से हार गए हैं। वहीं सीएम प्रमोद सावंत मात्र 666 वोटों से चुनाव जीतकर अपनी साख बचा पाएं हैं।

Live Goa Election Results 2022: BJP Marches Ahead In Goa

लोगों ने पीएम मोदी पर जताया भरोसाः देवेंद्र फडणवीस

भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने रुझानों के बाद कहा कि गोवा के लोगों ने हमें स्पष्ट बहुमत दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है। फडणवीस ने कहा कि हमारे साथ निर्दलीय उम्मीदवार आ रहे हैं। एमजीपी भी हमारे साथ आ रहा है और सबको साथ लेकर हम अपनी सरकार बनाएंगे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *