यातायात विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता शिविर सड़क सुरक्षा की बारीकियों से रूबरू हुए स्काउट गाइड

 अयोध्या।उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के प्रादेशिक और जिला मुख्यालय के संयोजन में स्काउट भवन में चल रहे तृतीय सोपान जांच शिविर के दूसरे दिन 20 जनवरी 2021 को स्काउट गाइड पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई । इस दौरान प्रतिभागी स्काउट गाइड को यातायात की जागरूकता के लिए भी प्रेरित किया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार लहरी और मेजर अभिषेक कुमार ने स्काउट्स गाइड्स को यातायात सुरक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने सड़कों के नियम और एक जिम्मेदार नागरिक होने का भी सभी को बोध कराया। जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला संस्था के मुख्य संरक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने सभी स्काउट गाइड को सुनागरिक बनने की सीख दी । उन्होंने कहा कि हम बदलेंगे युग बदलेगा की भावना जब तक व्यक्ति में नहीं होगी तब तक समाज का सुधार नहीं किया जा सकता। उन्होंने विभिन्न प्रेरक प्रसंगों का जिक्र करते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारियों को स्काउट गाइड से साझा किया। अंत में डॉ त्रिपाठी ने श्री लहरी को स्मृति चिन्ह भेंट किया इस दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से भी बच्चों को यातायात जागरूकता का पाठ पढ़ाया गया। आयोजन के दौरान प्रमुख रुप से मेजर अभिषेक कुमार, जयशंकर पांडेय, परवेज आलम, अमर बहादुर सिंह अनिल तिवारी श्याम तुंगनाथ सहित कई यातायात कर्मी मौजूद रहे। इस दौरान स्काउट गाइड को जागरूकता के पंपलेट सभी बांटे गए। इसके पहले यातायात उपनिरीक्षक श्री लहरी का लीडर ऑफ द कोर्स श्री अनूप मल्होत्रा ने इस स्कार्फ और वागेल पहनाकर स्वागत किया। जिला संगठन कमिश्नर (स्काउट) विवेकानंद पांडेय ने संचालन किया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लीडर ऑफ दी कोर्स गाइड कनक श्रीवास्तव, प्रशिक्षक मुकेश साहू, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, सुनैना सोनी, गीतिका  मिश्रा, संगीता चैरसिया,शिवम मिश्रा,धनंजय दूबे आदि मौजूद रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *