पटरंगा थाने का निरीक्षण करते सीओ डाॅ. धमेन्द्र यादव


मवई-अयोध्या। क्षेत्राधिकारी रुदौली डॉ धर्मेंद्र यादव ने बुधवार को पटरंगा थाने का अर्धवर्षिक निरीक्षण किया।थाने में आने वाले आगंतुकों एवं पुलिसकर्मियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जानकारी देने के लिए थानो पर स्थापित कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये व सैनीटाइजेशन कार्य का अवलोकन किया।थाना परिसर का निरीक्षण के दौरान बैरक, हवालात, माल खाना, मेस, कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष का भ्रमण करते हुए शस्त्रों की सफाई और रखरखाव का जायजा लिया व थाना परिसर की साफ सफाई देखी। थाने के अभिलेखों रजिस्टर नं0 8, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर, टाप टेन अपराधी रजिस्टर, एचएस निगरानी, गुण्डा रजिस्टर, एक्टिव लिस्ट, ग्राम सुरक्षा समिति, चैकीदार रजिस्टर आदि व लंबित विवेचनाओं तथा लंबित शिकायती पत्र की जांच और वांछित अभियुक्तों के संबंध में गहराई से समीक्षा की गई।सभी उपनिरीक्षक व आरक्षियों से थाना क्षेत्र के सभी गांवों के पंचायत चुनाव लड़ने वालों की सूची तैयार करने व अन्य गतिविधियों पर नज़र रखने को कहा और पंचायत चुनाव में सतर्क रहने का निर्देश दिया।
इस मौके पर पटरंगा थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिशन राना,एसएसआई सुधाकर यादव हाइवे चैकी प्रभारी जितेंद्र यादव,एसआई विजय कुमार यादव,कांस्टेबल राम किशुन यादव,संदीप पाल,कांस्टेबल सुसील पाल,मोनिस अली, आशीष कुमार संतोष मुंशी सहित समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *