जारी है जीएसटी काउंसिल की बैठक, वित्त मंत्री प्रेस कॉफ्रेंस कर देंगी फैसलों की जानकारी | GST Council Meeting

 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की आज हो रही बैठक में कोरोना इलाज से जुड़े कई आइटम की जीएसटी दरों में राहत दी जा सकती है। वहीं, केंद्र सरकार की नई वैक्सीन नीति के बाद अब वैक्सीन पर लगने वाले पांच फीसद जीएसटी को खत्म करने की संभावना कम हो गई है। इस समय वित्त मंत्री 44वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता कर रही हैं। वित्त मंत्री दोपहर 2:30 बजे प्रेस कॉफ्रेंस कर बैठक में लिये गए फैसलों की जानकारी देंगी।

Major Decisions of 43rd GST Council Meeting

वहीं, वैक्सीन पर लगने वाले जीएसटी से मिलने वाली राशि में राज्यों को भी हिस्सेदारी मिलती है। काउंसिल की पिछली बैठक में विपक्षी पार्टी वाली राज्य सरकारों ने वैक्सीन पर लगने वाले जीएसटी को समाप्त करने की पुरजोर मांग की थी।

सूत्रों के मुताबिक, वैक्सीन पर लगने वाले पांच फीसद जीएसटी में अब बदलाव को लेकर राज्यों की तरफ से मांग नहीं उठेगी। सूत्रों के मुताबिक, जीओएम भी वैक्सीन पर जीएसटी दर को बदलने के पक्ष में नहीं है। आगामी 21 जून से केंद्र ही 75 फीसद वैक्सीन की खरीदारी करेगा। आम जनता को मुफ्त में वैक्सीन मिलेगी। इसलिए राज्य अब जीएसटी हटाने की मांग भी नहीं करेंगे, क्योंकि इससे जनता का कोई नुकसान नहीं हो रहा है।

बता दें कि गत 28 मई को जीएसटी काउंसिल की बैठक में वैक्सीन और कोरोना इलाज से जुड़ी दवाओं एवं अन्य आइटम पर लगने वाले जीएसटी को खत्म करने की मांग पर विचार के लिए मंत्रिसमूह (GOM) के गठन का फैसला किया गया था। जीओएम ने अपनी रिपोर्ट काउंसिल को सौंप दी है। आज हो रही जीएसटी काउंसिल की बैठक में मुख्य रूप में जीओएम की सिफारिश पर ही चर्चा हो रही है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *