@सूचना संसार डेस्क।

- स्थानीय पत्रकार व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
बाँदा। आज शहर के क्योटरा मुहल्ले मे पत्रकार राजू त्रिपाठी राज के निज आवास मे दैनिक भानू प्रभात समाचार पत्र के बाँदा कार्यालय का उद्घाटन सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि की भूमिका मे सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला मौजूद रहे। जानकारी मुताबिक दैनिक भानु प्रभात समाचार पत्र के संपादक भानू प्रताप ने सिटी मजिस्ट्रेट के साथ संयुक्त रूप से मिलकर जिला कार्यालय बांदा का फीता काटकर उद्घाटन किया । उन्होंने मां सरस्वती के प्रतिमा का फूल माला व आरती करके कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बांदा जिला संवाददाता राजू त्रिपाठी बांदा को उपस्थित पत्रकार बन्धुओ व फोटोग्राफर एशोसिएशन की तरफ से बधाई दी गई। जिला संवादाता राज त्रिपाठी ने सभी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अशोक निगम दद्दा, पत्रकार एन.के. मिश्रा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित, पत्रकार इकबाल खान,द पीटीबी फाउंडर / पत्रकार आशीष सागर दीक्षित, पत्रकार, दिलीप द्विवेदी, पत्रकार राजेंद्र मिश्रा,पत्रकार देवेंद्र निगम,पत्रकार राजेश पांडेय,पत्रकार कुलदीप त्रिपाठी, शिवाकांत अवस्थी,आदि मौजूद रहे है।