नईदिल्ली (आरएनएस)। दिल्ली-एनसीआर में बीती रात मौसम अचानक बदल गया. कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है. इससे आने वाले कुछ दिन लोगों को फिर ठिठुरन से परेशान होना पड़ सकता है. दिल्ली के अलावा आसपास के राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के भी कुछ हिस्सों में बारिश हुई है. इसके साथ ही देश के पहाड़ी राज्यो में भारी बर्फबारी हो रही है. हिमाचल से कश्मीर तक पहाड़ बर्फ से सफेद दिखाई दे रहे है.
दिल्ली एनसीआर में आज भी बारिश की संभावना बनी हुई है. स्काईमेट के अनुसार, दिल्ली के आसपास के इलाकों में 22 फरवरी तक गरज के साथ बारिश पडऩे की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से तीन डिग्री ऊपर है. पिछले हफ्ते तक तापमान 7 डिग्री के आसपास था और न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री के आसपास था.
राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से आगामी दिनों में कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं. साथ ही भरतपुर में एक-दो जगह ओलावृष्टि का पूर्वानुमान भी जताया गया है. मौसम केंद्र (जयपुर) ने बताया कि 20 फरवरी को जोधपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है और इस दौरान भरतपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि के आसार हैं. शेष अधिकांश भागों में मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहेगा. इसी तरह 21 फरवरी को राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने और केवल भरतपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है.
उसके बाद आगामी तीन-चार दिन मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रह सकता है. बीते चौबीस घंटे में अलवर में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री, करौली में 9.5 डिग्री व ऐरन रोड में 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बाकी अधिकांश जगह न्यूनतम तापमान बढऩे लगा है और 12 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक दर्ज किया गया.