कोरोना संक्रमण के बीच चुनावी सभाओं में नियम पालन की बढ़ी चिंता | West Bengal Election 2021

एक तरफ कोरोना महामारी तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक, दो नहीं, बल्कि में बंगाल छह चुनावी सभाएं होनी हैं। आगामी दस दिनों में सूबे के विभिन्न चुनाव वाले जिलों में पीएम की सभा के आयोजन की तैयारी है। परंतु जिस तरह से राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है उससे बंगाल भाजपा के नेताओं की चिंता बढ़ गई है। क्योंकि पीएम की सभा में भारी भीड़ जुटती है। ऐसे में कोरोना को लेकर जो दिशानिर्देश हैं उसका पालन कैसे संभव होगा? दूसरी यदि पीएम की सभा रद होती है तो इसका नुकसान पार्टी को हो सकता है। ऐसे में भाजपा नेताओं को दोहरी चिंता सता रही है।

West Bengal Assembly Election 2021: EC calls all-party-meeting in Kolkata  as COVID-19 cases surge

कोरोना को लेकर सभी सावधानियों का पालन करते हुए कैसे सभा आयोजित की जा सके इसे लेकर मंथन चल रहा है। हालांकि इस बीच शुक्रवार को चुनाव आयोग ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमें प्रबल संभावना है कि चुनाव प्रचार को लेकर सख्त निर्देश दिए जा सकते हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी जो खुद भी कोरोना को लेकर काफी सतर्क रहते हैं, वह अब बंगाल में रैलियां कैसे करते हैं यह भी देखने वाली बात होगी।

राज्य में पांचवें दौर के मतदान के दिन शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी की दक्षिण दिनाजपुर और पश्चिम बर्धमान में दो जनसभा होनी है। इसके अलावा चार और सभाएं है। मालदा, मुर्शिदाबाद, बीरभूम और कोलकाता में एक-एक सभा संभावित है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भी राज्य में कई सभाएं एवं रोड शो हैं। शुक्रवार को फिर से शाह कोलकाता पहुंच रहे हैं। कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी की भी रैली है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा एक सभा और रोड शो करेंगे।

बंगाल भाजपा के लिए अब सबसे बड़ी चुनौती यह है कि कोरोना के दिशानिर्देशों के मुताबिक इन बड़े नेताओं की सभा और रैलियां कैसे कराई जाएं। वैसे भी केंद्रीय नेताओं की रैलियों एवं रोड शो को लेकर पहले से ही सतर्कता बरती जा रही है। परंतु भीड़ को लेकर बड़ी चिंता है। इसीलिए अब मास्क से लेकर सैनिटाइजर तक की पर्याप्त मौजूदगी की बातें कही जा रही हैं। लेकिन इनका उपयोग कितना किया जाएगा, यह भी ध्यान देने वाली बात है।

चुनावी रैली में स्वयंसेवकों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा जाएगा कि जो भी व्यक्ति रैली में पहुंचे उनके लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। जिनके पास मास्क नहीं है, उन्हें टीम द्वारा मास्क दिया जाएगा। पर शारीरिक दूरी को लेकर क्या होगा? यह बड़ी चिंता का विषय है। अब सब कुछ आयोग पर निर्भर है कि प्रचार क्या निर्देश जारी होता है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *