तमिलनाडु के मदुरै में वन विभाग के अधिकारियों ने मोर के शिकारी (Peacock hunter) को गिरफ्तार किया है। मेलुर के जंगल से इस शिकारी को गिरफ्तार किया गया है। शिकारी के पास से वन अधिकारियों ने 7 मोरों के शव भी बरामद किए हैं, जिसे शिवगंगा के कालयारकोइल में पीछा कर रखा गया था। वन विभाग के अधिकारियों ने उसके पास से एक बंदूक भी जब्त की है।