मिर्जापुर: आनंद विहार एक्सप्रेस बनी बर्निंग ट्रेन, चपेट में आईं तीन बोगियां

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में गुरुवार को आनंद विहार एक्सप्रेस में आग लगने का मामला सामने आया है। ट्रेन में लगी अचानकर आग से हड़कंप मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं, ट्रेन के चालक ने समझदारी दिखाते हुए ट्रेन को रोककर जनरेटर रूम और पार्सल कोच को ट्रेन से अलग कर दिया।

जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर के कैलहट रेलवे स्टेशन के पास सुबह 11:30 बजे आनंद विहार एक्सप्रेस गुजर रही थी। तभी ट्रेन के जेनरेटर बोगी ने शार्ट सर्किट से आग लग गई। चलती ट्रेन में आग से अफरातफरी मच गई। ट्रेन के चालक ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी और जनरेटर रूम और पार्सल कोच को ट्रेन से अलग कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हैं।

जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर के कैलहट रेलवे स्टेशन के पास सुबह 11:30 बजे आनंद विहार एक्सप्रेस गुजर रही थी। तभी ट्रेन के जेनरेटर बोगी ने शार्ट सर्किट से आग लग गई। चलती ट्रेन में आग से अफरातफरी मच गई। ट्रेन के चालक ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी और जनरेटर रूम और पार्सल कोच को ट्रेन से अलग कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हैं।

बता दें कि ट्रेन की तीन बोगियों आग की चपेट में आ गई। घटना में किसी के घायल होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है। फिलहाल दिल्ली-हावड़ा रूट प्रभावित।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *