बुंदेलखंड के छतरपुर मे दसवें खजुराहो इंटनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का आगाज... | Soochana Sansar

बुंदेलखंड के छतरपुर मे दसवें खजुराहो इंटनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का आगाज…

@आशीष सागर दीक्षित,बुंदेलखंड

छतरपुर /खजुराहो। मध्यप्रदेश बुंदेलखंड के हृदय स्थल खजुराहो मे अंतराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल के दसवें संस्करण का शुभारम्भ हो गया है। आज उद्घाटन सत्र मे महामहिम राज्यपाल मध्य प्रदेश आदरणीय मंगू भाई पटेल जी ने किया है। वहीं मंच का संचालन फ़िल्म अभिनेता व बुंदेलखंड राज्य समर्थक- बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने किया।

खजुराहो लोकसभा सांसद व भाजपा मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा जी की उपस्थिति रही। वहीं शक्तिमान और महाभारत धारावाहिक के माध्यम से हर मन को जितने वाले भीष्मपितामह मुकेश खन्ना जी, विधायक अरविन्द पटेरिया जी , दीपक परासर जी , मशहूर गायक चिंतन वाटली वाला जी( किशोर कुमार ), सारेगामा फेम सिंगर सुश्री संजीवनी जी भी कार्यक्रम के शुभारंभ में शामिल हुए है।

आयोजक / संयोजक राजा बुंदेला ने इस दसवें खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल्स की रूपरेखा व आयोजन के संदर्भ मे महत्वता प्रस्तुत की। आगामी दो दिवस मे बुंदेलखंड व अन्य राज्यों पर शूटिंग हुई फिल्मों के प्रसारण की बात कही। आने वाले फिल्मी, कला जगत के मेहमानों, वीआईपी की भूमिका व नाम बतलाए गए। उल्लेखनीय है बुंदेलखंड के खजुराहो की देश मे चन्देल कालीन स्थापत्य मूर्ति कला व सांस्कृतिक विरासत के दृष्टिकोण से भी बड़ी महत्वपूर्ण उपलब्धि है। दस की यात्रा मे आने वाले उतार-चढ़ाव पर भी मंच से बात रखी गई। बतलाते चले राजा बुंदेला ने बीते एक माह पूर्व ‘पृथक बुंदेलखंड राज्य’ को लेकर जन समर्थन जुटाने हेतु यूपी के झांसी मंडल मे पदयात्रा भी की थी। इसका अगला चरण चित्रकूट मंडल मे होना है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *