एसबीआई के तीन कर्मी समेत 15 कोरोना संक्रमित | maharajganj

महराजगंज। एसबीआई सिसवां शाखा के तीन कर्मियों समेत 15 लोग मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमित मिले हैं। दो लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना के 5993 केस मिल चुके हैं। 103 सक्रिय केस हैं। 91 की मौत हो चुकी है। 5779 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से बचाव के लिए लोगों को सजग रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आईए अंसारी ने बताया कि इन दिनों कोरोना के केस बढ़ने की वजह से सतर्कता ज्यादा बरती जा रही है। मास्क लगाने के साथ ही लोगों को सामाजिक दूरी बनाने पर विशेष जोर देने की जरूरत है। जिले में विभाग की ओर से गठित टीम लोगों को जागरूक करने में जुटी है।

सिसवां बाजार संवाद प्रतिनिधि के अनुसार कस्बे में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के तीन कर्मचारियों को मंगलवार की जांच में कोरोना पॉजिटिव गया गया है। इसके बाद बैंक की शाखा को बंद कर दिया गया भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक राजकिरण कन्नौजिया ने बताया कि बैंक के तीन कर्मचारी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार बैंक को बंद कर उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। सैनिटाइज कराने के बाद पुन: बैंक खुलेगा।

Coronavirus in India Highlights: 28,542 samples tested today; active cases  tally rises to 11,616


फरेंदा और परतावल संवाद प्रतिनिधि के अनुसार सीएचसी बनकटी में 153 लोगों की कोरोना जांच की गई। परतावल क्षेत्र के कतरारी सीमा पर मंगलवार को 42 यात्रियों की आरटीपीसीआर तथा 42 लोगों की एंटीजन जांच की गई। जांच टीम में मुनीर आलम, अतुलेंद्र, कुलदीप कुमार, रमेश आदि शामिल रहे।
4266 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका
महराजगंज। जिले में 12000 लक्ष्य के सापेक्ष 4266 लोगों को कोरोनारोधी टीका मंगलवार को लगा। सीएमओ डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि सभी केंद्रों पर टीका लगाने की व्यवस्था है।
फरेंदा संवाद प्रतिनिधि के अनुसार सात केंद्रों पर 564 लोगों को टीका लगाया गया। फरेंदा सीएचसी, पीएचसी महदेवा, लोक विद्यापीठ नगर, लेजार महदेवा पीएचसी, बृजमनगंज तथा धानी सीएचसी पर टीका लगाया गया। मंगलवार को पूर्व विधायक विनोद तिवारी के साथ पूर्व चेयरमैन जयप्रकाश लाल, रामनरायन चौरसिया, जीएस मालवीय, दिलीप तिवारी ने टीका लगवाया। अधीक्षक डॉ अंग्रेस सिंह ने बताया कि सीएचसी फरेंदा क्षेत्र के सभी केंद्रों पर 564 लोगों को टीका लगाया गया। बृजमनगंज में 331 व धानी सीएचसी में307 लोगों को टीका लगाया गया। नौतनवां संवाद प्रतिनिधि के अनुसार उप जिलाधिकारी नौतनवां प्रमोद कुमार ने मंगलवार को सीएचसी रतनपुर स्थित टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। मिठौरा संवाद प्रतिनिधि के अनुसार कोहड़वल, चौक बाजार, हरिहरपुर एवं सीएचसी मिठौरा में 253 लोगों को टीका लगाया गया। इस दौरान डॉ. शमशुल आफाक, डॉ. रामस्वरूप सिंह, डॉ. सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे। सीएचसी परतावल के अधीक्षक डॉ. दुर्गेश सिंह ने बताया कि सीएचसी परतावल, पीएचसी श्यामदेउरवां में 305 लोगों को टीका लगाया गया।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *