मंत्री द्वारा सेक्स स्कैंडल बचाव के 20 लाख?, FIR की मांग


लखनऊ।
(आरएनएस ) एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने सीएमओ ऑफिस ललितपुर में ड्राईवर पद पर नियुक्त राजकुमार दुबे द्वारा 06 सितम्बर 2020 की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या के बाद उनके एक वायरल विडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग की है.


अपर मुख्य सचिव गृह, डीजीपी तथा अन्य अफसरों को भेजी अपनी शिकायत में नूतन ने कहा कि राजकुमार दुबे ने आत्महत्या के पूर्व एक विडियो बनाया जिसमे उन्होंने कई लोगों पर उन्हें फर्जी सेक्स स्कैंडल में फंसाने तथा ललितपुर निवासी मंत्री मन्नू कोरी द्वारा उनसे इससे बचाने के लिए 20 लाख रूपये लेने के बाद भी नहीं बचाने जैसे गंभीर आरोप लगाये. नूतन के अनुसार राजकुमार दूबे का यह विडियो सामने आने के बाद डीएम ललितपुर ने इस संबंध में मजिस्ट्रेट जाँच के आदेश दिए हैं किन्तु यह पर्याप्त नहीं है. जब पुलिस द्वारा उनका पोस्टमोर्टेम कराया गया है तथा यह विडियो सामने आ गया है तो इस मामले में एफआईआर दर्ज किया जाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि मात्र प्रदेश सरकार के एक मंत्री का नाम इस विडियो में आ जाने पर एफआईआर दर्ज नहीं किया जाना गलत है, अतः या तो परिवार की ओर से प्रार्थनापत्र लेकर एफआईआर दर्ज किया जाये अथवा उनके प्रार्थनापत्र पर ही एफआईआर दर्ज कर उसकी विवेचना की जाये. 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *