ग्रीन जोन में परिवर्तित हुए 21 कन्टेनमेन्ट जोन


बहराइच अगस्त। तहसील नानपारा अन्तर्गत थाना कोतवाली नानपारा के मोहल्ला पुरानी बाज़ार, घसियारन टोला, हसनगंज, किला, कसगर टोला, ग्राम भटेटा, थाना रूपईडीहा अन्तर्गत माल गोदाम, थाना नवाबगंज के ग्राम केवलपुर, थाना खैरीघाट के ग्राम लौकिहा व ललईपुरवा, थाना मटेरा के ग्राम महरू,

तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) अन्तर्गत थाना मोतीपुर के ग्राम लालपुर चन्दाझार, तहसील सदर बहराइच अन्तर्गत थाना रिसिया के ग्राम सिसई सलोन व मोहम्मदपुर, कोतवाली नगर के मोहल्ला शखैय्यापुरा, नगर पंचायत रिसिया के मोहल्ला इन्दिरा नगर, थाना रामगाॅव के ग्राम कौव्वा कोडरी, तहसील पयागपुर के थाना विशेश्वरगंज अन्तर्गत ग्राम भिट्ठी व साधुपुरवा, तहसील व थाना कैसरगंज के ग्राम बुढ़ानपुर तथा तहसील महसी के थाना खैरीघाट के ग्राम बेहड़ा में कोविड-19 के पीड़ित/संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप घोषित किये गये हाट स्पाट/कन्टेनमेन्ट ज़ोन को मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच की संस्तुति के आधार पर शासन के प्राविधानानुसार 14 दिनों से इस क्षेत्र में कोई पाजिटिव कोविड-19 मरीज की पुष्टि न होने के कारण जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने हाट स्पाट/कन्टेनमेन्ट जोन को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *