अरावली मार्केट में हुआ कई दुकानदारों का चालानहर दुकानदार से वसूला गया दस हजार जुर्माना
लखनऊ.(आरएनएस ) राजधानी में गुरुवार को जिलाधिकरी अभिषेक प्रकाश ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। उनके निरीक्षण से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। उन्होंने इंदिरानगर और गाजीपुर थाना क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया। हर दुकानदार से दस-दस हजार रुपये की जुर्माना राशि जमा कराई गई। सभी का धारा 188 के अंतर्गत चालान भी किया गया। जिलाधिकारी ने सभी दुकानदारों को आगे से थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर आदि का इंतजाम रखने और सोशल डिस्टेंसिंग का आवश्यक रूप से पालन करवाने के निर्देश दिए। वहीं कई दुकानदार डीएम के सख्त निरीक्षण की खबर सुनकर दुकानें बंद कर भाग गए।
आपको बता दें कि राजधानी के चार थाना क्षेत्रों इंदिरानगर, गाजीपुर, आशियाना और सरोजिनीनगर में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। इन क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी अन्य अधिकारियों के साथ खुद पहुंचे। वहां उन्होंने ग्रॉसरी शॉप में आने जाने वाले लोगों का विवरण न रखने, थर्मल स्कैनर के बिना ही दुकान संचालित करने पर हरियाणा स्टोर, दिल्ली स्टोर, बाबा किराना स्टोर, चंद्रा स्टोर समेत कई दुकानों पर जुर्माना लगाने के साथ साथ एपेडिमिक एक्ट के तहत कार्रवाई भी की। उन्होंने कंटेनमेंट जोन में आने-जाने वाले लोगों पर भी कड़ कार्रवाई के निर्देश दिए।