बड़ों पर भी एक्शन, संयुक्त आयुक्त आगरा जोन के साथ अब तक सात निलंबित | Action in Aligarh Liquor Case

 अलीगढ़ में देशी शराब के सेवन से गुरुवार रात से जारी मौत का सिलसिला सोमवार तक जारी रहा। सीएम योगी आदित्यनाथ के इस प्रकरण पर सख्त कार्रवाई के आदेश के बाद सोमवार को अलीगढ़ जिला से निकलकर मामला आगरा जोन तक आ गया। अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने इस प्रकरण में आगरा जोन के संयुक्त आयुक्त के साथ अलीगढ़ मंडल के उपायुक्त तथा पांच अन्य को निलंबित कर किया है। इससे पहले की कार्रवाई सिर्फ अलीगढ़ जिले तक ही हुई थी। अलीगढ़ में देशी शराब के सेवन से अब मृतकों की संख्या 73 हो गई है।

UP: 7 people lost their lives in Aligarh due to poisonous liquor, CM Yogi  ordered big action against the accused

रवि शंकर पाठक, संयुक्त आबकारी आयुक्त, आगरा जोन को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए धीरज सिंह, संयुक्त आबकारी आयुक्त, लखनऊ को आगरा जोन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ओपी सिंह, उप आबकारी आयुक्त, अलीगढ़ प्रभार, अलीगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए विजय कुमार मिश्र, उप आबकारी आयुक्त, आगरा प्रभार, आगरा को अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आबकारी विभाग के संयुक्त आबकारी आयुक्त, आगरा जोन रवि शंकर पाठक एवं उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ मंडल ओपी सिंह को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। इनके खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया है। इनको मिलाकर इस प्रकरण में कुल सात अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *