AAP नेता जैन के बाद सिसोदिया भी भेजे गए तिहाड़, सौरभ भरद्वाज ने बताया CBI को BJP की राजनीतिक शाखा | LATEST NEWS

नई दिल्ली, । मनीष सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते में कहा कि सीबीआई के पास कोई सवाल नहीं था, जिसके चलते अदालत के पास न्यायिक हिरासत बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। आम आदमी पार्टी की ओर से सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता में विपक्षी एकता को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मनीष सिसोदिया का समर्थन करना था, लेकिन उन्होंने पोस्टर लगाकर अच्छा नहीं किया।

2 बड़े नेताओं पर कसा शिकंजा

मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक तिहाड़ जेल भेजने की तैयारी हो चुकी है। कुछ ही देर में पूर्व डिप्टी सीएम को तिहाड़ जेल भेजा जाएगा। बता दें कि मनीष सिसोदिया के अलावा सत्येंद्र जैन भी तिहाड़ जेल में ही हैं। अब आम आदमी पार्टी के दो बड़े नेताओं पर सरकारी एजेंसी का शिकंजा कसा जा चुका है। 

तिहाड़ की जेल नंबर 1 में रहेंगे सिसोदिया

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जेल नंबर एक में रखने की तैयारी हो रही है। मनीष सिसोदिया 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश कोर्ट ने सुनाया। मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक जेल नंबर एक में रहेंगे। वहीं, सत्येंद्र जैन को जेल नंबर 7 में रखा गया है। 

सीबीआई बनी भजपा की राजनीतिक शाखा- भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीबीआई भारतीय जनता पार्टी की राजनीतिक शाखा बन गई है। सौरभ भारद्वाज ने कहा की सीबीआई कह रही है कि उनके पास सबूत नहीं है इसलिए उनको कस्टडी चाहिए। वहीं, भाजपा एक साल से कह रही थी उनके पास सबूत हैं। भारद्वाज ने कहा कि यह तो विरोधाभास है। भारद्वाज ने बताया कि मनीष सिसोदिया ने भागवत गीता मांगी है। साथ ही उन्होंने विपासना की भी मांग की हैं। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पहले भी आरोप लगाए थे कि सीबीआई सिसोदिया को प्रताड़ित कर रही है। मनीष सिसोदिया ने भी सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ के लिए जाने से पहले कहा था कि उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी हो चुकी है। इसके बाद करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने सिसोदिया को 5 दिन की सीबीआई कस्टडी में भेजा था। इसके बाद कोर्ट ने सिसोदिया की सीबीआई कस्टडी 2 दिन के लिए और बढ़ाई थी। आज यानी सोमवार को कोर्ट ने सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *