भारत से कपास के आयात फैसले के बाद पाकिस्तान टेक्सटाइल सेक्टर में छा सकती है मायूसी

 भारत से कपास के आयात का फैसला लेने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान के यू टर्न लेने से पाकिस्तान के टेक्सटाइल सेक्टर में मायूसी छा गई है। यहां इंडस्ट्री से जुड़े अधिकांश उद्यमियों का कहना है कि पड़ोसी देश से कपास का आयात वक्त की जरूरत है। निश्चित ही इसका बड़ा नुकसान इंडस्ट्री से जुड़े निर्यातकों को उठाना पड़ेगा।

Pakistan's textile industry upset as Imran Khan rejects proposal to import  cotton from India - The Week

पाकिस्तान एपैरल फोरम के चेयरमैन जावेद बिलवानी ने कहा कि मंत्रिमंडल का भारत से कपास आयात का फैसला टाल दिए जाने का संदेश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विदेशी ग्राहकों में गलत जाएगा। सभी विदेशी ग्राहक जानते हैं कि पाक में अभी सूती धागे की जबर्दस्त कमी चल रही है। डान अखबार के मुताबिक टेक्सटाइल एक्सपोर्ट सेक्टर लगातार यह मांग करता रहा है कि कॉटन यार्न के आयात को ड्यूटी-फ्री किया जाए। अब इस निर्णय का खामियाजा भी भुगतने के लिए हमें तैयार रहना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) ने मंत्रिमंडल से भारत से कपास, सूती धागे और चीनी के आयात की अनुमति मांगी थी। पहले इमरान के अंतंर्गत काम करने वाले टेक्सटाइल मंत्रालय ने अनुमति दे दी। उसके बाद उन्हीं के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल ने इस निर्णय को रोक दिया।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *