एयर वाइस मार्शल ने दी जानकारी, कोरोना से जंग में मोर्चे पर डटी है वायुसेना, राहत कार्यों में जुटे 42 IAF एयरक्राफ्ट

एयर वाइस मार्शल एम राणाडे ने शनिवार को जानकारी दी कि कोविड राहत कार्यों के लिए IAF ने 42 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट तैनात किए हैं जिसमें 12 हेवी लिफ्ट, 830 मीडियम लिफ्ट वाले हैं। उन्होंने बताया,’इसका उपयोग राहत सामग्रियों व अन्य संसाधनों को दूसरे देशों से लाने के लिए किया जाएगा। अब तक हमने ऑक्सीजन के 75 कंटेनर का ट्रांसपोर्ट किया है और यह प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया,’हमारे क्रू बिना किसी रुकावट अपना काम जारी रखें इसके लिए हम बायो बबल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि वे बाहरी कोई भी एक्सपोजर नुकसान न पहुंचाए।’ एयर वाइस मार्शल मकरंद राणाडे ने बताया, ‘अब तक जो भी  काम वायुसेना को सौंपा गया है उसे काफी प्रोफेशनल तरीके के साथ पूरा किया गया है।’ 

IAF chief exclusive: Rafales arriving July-end; Air Force prepared to  counter any threat including two-front war - The Financial Express

ऑक्सीजन की किल्लत को खत्म करने के लिए वायुसेना के विमान कई घंटे उड़ान भर रहे हैं। देश में खाली कंटेनरों को डिपो तक पहुंचाना हो या विदेशों से क्रायोजेनिक टैंकरों को भारत लाना हो। वायुसेना के जवान इसमें भिड़े हुए हैं। वहीं नौसेना भी सप्लाई को सुदृढ़ बनाने के लिए समंदर में मीलों का सफर तय कर रही है। सेना के अस्पतालों को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है।महामारी की दूसरी लहर से संघर्ष कर रहे हमारे देश में मोर्चे पर सेनाएं भी जुटी हैं।

इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल में ही ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि जल, थल और नभ हमारे सशस्त्र बलों ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। प्रधानमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ब्लॉग पोस्ट पर ट्वीट किया था। रक्षा मंत्री ने अपने ब्लॉग में भारतीय सेना , नेवी और एयरफोर्स की सराहना करतेे हुए बताया है कि किस तरह से महामारी के खिलाफ जंग में ये अपना योगदान दे रहे हैं।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *