मुजफ्फरनगर में बोलें अख‍िलेश, पर्चा बांटकर BJP नेता फैला रहे कोरोना | UP Election 2022

अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की ज्‍वाइंट पीसी शुरू हो चुकी है। शुरू से ही हमलावर रहे अख‍िलेश यादव ने कहा, भाजपा ने जो वादा किया वो पूरा नहीं किया। नकारात्‍मक राजनीति को खत्‍म करना चाहते हैं। पर्चा बांटकर बीजेपी नेता कोरोना फैला रहे हैं। आम लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली हम देंगे मुख्‍यमंत्री जी ने कभी बिजली के कारखानों का नाम नहीं लिया। किसानों को 15 दिनों के भीतर गन्‍ना भुगतान किया जाएगा। किसानों को चीनी मिलों के सामने धरना नहीं देना पड़ेगा।

It's official: Akhilesh Yadav to contest UP polls from Karhal in Mainpuri -  Hindustan Times

लाभकारी योजनाओं में सभी वर्ग के लोगों को लाभ देने का प्रयास किया गया। 2022 में सरकार अच्‍छी होगी, नौजवानों के हित में होगी। जैसे की सपा जनता के लिए अच्‍छे काम का निर्णय लेते हैं, सीएम का बयान बदल जाता है। पुरान पेंशन व्‍यवस्‍था का सपा सरकार बहाल करेगी। महिलाओं के लिए बेहतरीन सुरक्षा होगी, सपा ने पहले भी दी है सुरक्षा। 100 नंबर जो बदल गया, इसमें गाड़ियां और बढ़ाई जाएंगी। पत्रकारों के सुझावों को माना जाएगा। पत्रकारों से भी मांगी मदद।

एम्‍स के लिए जो सुविधाएं बेहतर होगी, सपा सरकार देगी। केंद्र सरकार जो सुविधा मांगेगी, हम देंगे। जयंत ने कहा, बुढ़ाना क्षेत्र के प्रत्‍याशी ने आनलाइन प्रचार के लिए अनुमति नहीं मिली। कर्मचारियों में आक्रोश हैं। लोग बदलाव चाह रहा है। अखिलेश बोले गठबंधन के उम्‍मीदवारों को भारी बहुमत से जिताने का काम करें। हम जो वादा कर रहे हैं, उसे पूरा करेंगे। सरसों के तेल की पिलाई के लिए सपा सरकार कारखाने लगाएगी ताकि यह तेल जनता को सस्‍ते में मिले।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *